न्यूजमुंगेलीशिक्षा

बोर्ड परीक्षा हेतु प्रश्नपत्र वितरित जिले में 20166 छात्र होंगे शामिल…

परीक्षा की तैयारी पूरी,परीक्षा हो शांति पुर्वक इसके लिए उड़नदस्ता टीम गठित – जी.आर चतुर्वेदी, डीईओ

हरिपथ मुंगेली– 25 फरवरी वी आर साव स्कूल में शनिवार की सुबह से जिला शिक्षा अधिकारी जी.आर चतुर्वेदी व सहायक जिला शिक्षा अधिकारी अजय नाथ के कुशल मार्गदर्शन में सभी स्कूलों के केन्द्रा अध्यक्षों को प्रश्नपत्र वितरण किया गया।

छ.ग. माध्यमिक शिक्षा मण्डल रायपुर द्वारा संचालित हाई/ हायर सेकेण्डरी मुख्य परीक्षा 2024 का 01.03.2024 से परीक्षा प्रारंभ हो रही है। मुंगेली जिले में कुल 203 शासकीय/अशासकीय हाई एवं हायर सेकेण्डरी स्कूलों के लिए कुल 64 मुख्य परीक्षा केन्द्र निर्धारित किया गया है। कक्षा 10वीं में-11,873 एवं कक्षा 12वीं में-8,293 विद्यार्थी परीक्षा में सम्मिलित हो रहे हैं।

जिले के परीक्षा केन्द्रों के सघन निरीक्षण के लिए जिला स्तर से 4 दल गठित किये गये हैं। कलेक्टर के निर्देशानुसार गठित दलों के द्वारा परीक्षा दिनांक को अलग-अलग केन्द्रों में पहुंच कर निरीक्षण किया जाएगा।

परीक्षा केन्द्र में निर्बाध विद्युत व्यवस्था, पेयजल की व्यवस्था एवं आवश्यक चिकित्सा व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु परीक्षा केन्द्र के केन्द्राध्यक्ष एवं संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया है। मुख्य परीक्षा के सफल संचालन हेतु संयुक्त कलेक्टर अजीत पुजारी जी को परीक्षा नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा एक निरीक्षण दल गठित की गई है।

error: Content is protected !!