कांगेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता बिलासपुर लोकसभा ऑब्जर्वर डॉ. अजय उपाध्याय ने मुंगेली एवं लोरमी विधानसभा के कार्यकर्ताओं से किये चर्चा…

हरिपथ ◆लोरमी/ मुंगेली – 27 अगस्त आगामी विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ अजय उपाध्याय को छत्तीसगढ़ के बिलासपुर लोकसभा का आब्जर्वर नियुक्त किया है। नियुक्ति के पश्चात रविवार को लोकसभा ऑब्जर्वर अजय उपाध्याय का जिले के मुंगेली एवं लोरमी में विश्राम गृह में कांग्रेसियो से भेंट कर चर्चा किये।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और बिलासपुर लोकसभा के ऑब्जर्वर डॉ. अजय उपाध्याय ने कहा कि आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी को प्रचंड मतों से जिताकर विधायक के रूप में रायपुर के विधानसभा और सांसद के रूप में दिल्ली संसद में क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने के लिए भेजना है। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के सरकार के जनकल्याणकारी कार्यों से यहां का विपक्ष मुद्दा विहीन है! यहां की जनता एक बार फिर छत्तीसगढ़ में पुनः कांग्रेस सरकार बनाने की तैयारी में है। उन्होंने ने दावा किया कि निश्चित ही 75 से अधिक सीटों पर कांग्रेस के प्रत्याशी विजय हासिल कर पुनः छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनाएंगे।
जिलाध्यक्ष सागर सिंह बैस ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार सभी वर्गों के लिए बेहतर कार्य कर रही है कार्यों से छत्तीसगढ़ की जनता खुश है और सरकार के इस कार्यकाल से पूरी छत्तीसगढ़ की जनता का भरोसा जीता है। जनता एक बार फिर छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनाने के लिए संकल्पित है। छत्तीसगढ़ सरकार भरोसी की सरकार है क्योंकि इस सरकार ने जनता के दिल में जगह बनाई है, उनका भरोसा जीता है।

सागर सिंह बैस के नेतृत्व में आतिशबाजी और बाइक रैली के साथ किया स्वागत लोरमी नगर के मुंगेली चौक में आतिशबाजी कर बाइक रैली के साथ उनका स्वागत किया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से पर्यटन मंडल अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव, जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष प्रमोद नायक, जिला पंचायत अध्यक्ष लेखनी चंद्राकर, मायारानी सिंह, नरेश पाटले, पुरुषोत्तम मार्को, सोनू चंद्राकर, विद्यानंद चंद्राकर, शोभा कश्यप, खुशबू वैष्णव, लखन कश्यप, घनश्याम जोशी, रामशरण खांडेकर, लतारानी वैष्णव, पवन अग्रवाल, सुखनंदन घूमसरे, फूलचंद घृतलहरे, राकेश तिवारी, जवाहर साहू, अशोक सोनवानी, जाकिर खान, देवेंद्र पात्रे, दुखवा निर्मलकर, अरुण कुलमित्र, आदित्य वैष्णव, नितेश पाठक, धनुष सेन, सुनील मिश्रा, संतोष राज, रिखी पटेल, मेनकुमार भार्गव, रेशम घृतलहरे, रामप्रकाश यादव, कमलेश्वर जोशी, वीरू राजपूत, होरी राजपूत, मनहरण राजपूत, गोविंद राजपूत, कमल सिंह, सगिरा खान, लाला कश्यप, श्रवण कश्यप, खुशवंत कश्यप, पोषण मरकाम, वीरेंद्र यादव, रंजीत यादव, तुममन श्रीवास, विक्की राजपूत, नकुल राजपूत, निहोरा कश्यप, प्रकाश वैष्णव, कृष्णा यादव, बसंत कश्यप, गुड्डा मरकाम, देवा मार्को, लाला साहू, मुकेश कश्यप, देवी जयसवाल, नागेश गुप्ता, आदित्य ध्रुव, प्रफुल्ल गंधर्व, महेंद्र यादव, छोटू कश्यप, शिवम यादव, रुपेश सोनवानी, मोनू यादव, हितेश पाण्डेय, सूरज कोल, चंद्रु ध्रुव, भुवनेश्वर ध्रुव, रामेश्वर निर्मलकर,राजा, हितेश कश्यप , नरेश कश्यप, लाला कश्यप, गोपी धुव्र, महेन्द्र कश्यप, गोलू कश्यप, महेश कश्यप, जितेन्द्र कुलमित्र, रंजित यादव, ईश्वर यादव, दोस्त रजक, यशवंत यादव, राजेश जायसवाल, एवन बंजारा सहित कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।