उत्सवछत्तीसगढ़न्यूजमुंगेली/लोरमीराजस्व विभाग

मतदाता दिवस पर  शपथ दिलाकर किया जागरूक..

हरिपथलोरमी– 25 जनवरी नगर के अनुविभागीय कार्यालय में जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल देव एवम् रिटर्निंग ऑफिसर अजीत पुजारी के मार्गदर्शन में मतदाताओ को मतदान के प्रति जागरूकता के लिये शपथ दिलाया गया।

नायब तहसीलदार चन्द्रप्रकाश सोनी ने बताया कि नगर पालिका परिषद  अन्तर्गत नगर अध्यक्ष एवम् पार्षद पद हेतु नामांकन फॉर्म  अध्यक्ष पद हेतु 02 एवम् पार्षद पद हेतु 38 नामांकन फॉर्म खरीदी किया जा चुका है। जिसमें एक पार्षद प्रत्याशी पद हेतु नामांकन फॉर्म दाखिल किया है।

error: Content is protected !!