मदकूद्वीप एवं औरापानी क्षेत्र को पर्यटन दृष्टिकोण से विकसित करने विभाग की विशेष पहल…

हरिपथ:बिलासपुर/मुँगेली/लोरमी– जिले के मडकूद्वीप एवं औरापानी क्षेत्रों को पर्यटन दृष्टिकोण से विकसित किए जाने हेतु विशेष पहल की जा रही है। दोनों ही स्थल अपनी प्राकृतिक छटा एवं जैव-विविधता के कारण अत्यंत आकर्षक हैं और यहाँ नैसर्गिक पर्यटन विकास की अपार संभावनाएँ विद्यमान हैं। उक्त कार्यवाही के लिए वन मंत्री केदार कश्यप के निर्देशानुसार दिनांक 28.09.2025 को बिलासपुर संभाग में विभागीय कार्यों का समीक्षा बैठक में पहल किया गया है।
विकास की प्रमुख दिशा– निर्देश:इको-टूरिज्म आधारित गतिविधियों को प्रोत्साहित करना।प्राकृतिक परिवेश के अनुरूप अधोसंरचना का निर्माण।

स्थानीय युवाओं एवं ग्रामीणों को रोजगार के अवसर।वन विभाग को इस संबंध में आवश्यक कार्ययोजना बनाने एवं शीघ्र अमल करने के निर्देश दिए गए हैं। मदकूद्वीप एवं औरापानी को विकसित कर मुँगेली जिला आने वाले समय में प्राकृतिक पर्यटन का नया केंद्र बनेगा।

गौरतलब है,कि लोरमी क्षेत्र के सुदूर वनाचंल क्षेत्र मध्यप्रदेश सीमा क्षेत्र स्थ्रित औरापानी मैकल श्रृंखला विशाल पर्वत माला से घिरा है,जिससे गर्मी के दिनों में यह जगह शीतल रहता है,लोग गर्मियों में लुफ्त उठाने जाते है,यह स्थान पर्यटन के दृष्टि से विकसित होने से छत्तीसगढ़ के साथ मध्यप्रदेश के लोग भी बड़ी संख्या में लुफ्त उठाने पहुँचेगे इससे स्थानीय लोगो को रोजगार के साथ दुर्गम क्षेत्र ब्लाक एवं जिला से जुड़ा रहेगा।