
हरिपथ, बिलासपुर/कोटा– 4 अगस्त के कोरी डेम पिकनिक स्पॉट में शराब पीकर वाहन चलाने एवं हुड़दंग करने वालों पर पुलिस ने दो युवकों के विरुद्ध चलानी कार्यवाही किया है। शराब सेवन कर वाहन चलाने वालों के ऊपर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही।

पुलिस ने बताया मामले के संक्षिप्त विवरण बताया कि चेतना विरुद्ध नशा व प्रहार अभियान के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह (भा.पु.से.) द्वारा निर्देशित किया गया है। दिनांक 03.08.2025 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में घोंघा जलाशय में बने कोरी डेम कोटा में लगातार सप्ताहांत में शराब सेवन कर वाहन से स्टंट कर चलाने वाले 07 आरोपियों के विरुद्ध 185 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है तथा 02 आरोपियों के विरुद्ध 2000 रुपए का चालानी कार्यवाही किया गया है।


विदित है कि पिछले सप्ताह भी कोरी डेम कोटा में शराब सेवन कर वाहन चला कर स्टंट करने वाले 16 आरोपियों के विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 185 के तहत कार्यवाही किया गया था तथा शराब सेवन कर वाहन चलाने वालों को चेतावनी दिया गया है कि भविष्य में भी इस प्रकार की कार्यवाही किया जाएगा ।