क्राईम /पुलिसन्यूजबिलासपुरलापताविशेष खबरसफलता

पुलिस को एक माह में 151 अपहृत बालक/बालिकाओं को दस्तयाब करने में मिली सफलता…

हरिपथ, बिलासपुर-3 अगस्त पुलिस मुख्यालय नया रायपुर के निर्देशानुसार पूरे राज्य में माह जुलाई में ऑपरेशन मुस्कान चलाया गया। बिलासपुर जिले ने इस अभियान में 151 बालक बालिकाओं की दस्तयाबी कर बेहतरीन सफलता अर्जित की।

बिलासपुर जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह के निर्देशन में इस अभियान को गंभीरता पूर्वक लेते हुए जिले में बालक/ बालिकाओं के लंबित सभी प्रकरणों की स्वयं समीक्षा की, एवं समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं थाना प्रभारी को संवेदनशीलता पूर्वक प्रत्येक प्रकरण की विवेचना एवं विश्लेषण उपरांत दस्तयाबी हेतु कड़े निर्देश दिए। तकनीकी सहयोग एवं मुखबिर तंत्र को स्ट्रांग किया गया, जिससे कई अपहृत बालक/बालिकाओं के विभिन्न राज्यों में होने की जानकारी प्राप्त हुई। सभी थानों में पृथक पृथक दस्तयाबी हेतु टीम तैयार करके देश के विभिन्न राज्यों और राज्य के विभिन्न जिलों में टीम में रवाना की गई।महाराष्ट्र, तमिलनाडु, गुजरात , उत्तर प्रदेश , मध्य प्रदेश, पंजाब राज्यों में अलग-अलग थानों की टीम रवाना कर बच्चों की दस्तायाबी की गई। यह अभियान दिनांक 01.07.2025 से 31.07.2025 तक चलाया गया , जिसमें 14 बालक , 137 बालिका सहित कुल 151अपहृत बालक/बालिकाओ की बरामदगी की गयी है।

इस अभियान के दौरान 9 साल, 6 साल और कई वर्षों से बिछड़े बालक/बालिका अपने परिजनों से मिल पाए और उनके चेहरे में मुस्कान वापस आ गई। उन्होंने बिलासपुर पुलिस को इसके लिए हृदय से धन्यवाद भी कहा।

आपरेशन मुस्कान के दौरान अथक प्रयास कर , इस बेहतरीन सफलता के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह ने इस अभियान में जुटे जिले के सभी राजपत्रित अधिकारियों थाना प्रभारी एवं विवेचको को शाबाशी दी एवं नगद पुरस्कार से भी पुरस्कृत करने की घोषणा की है ।

ज्ञातव्य है की माह जून में राज्य में गुम महिला/पुरुषों की दस्तयाबी हेतु ऑपरेशन तलाश चलाया गया था, जिसमें भी बिलासपुर जिला में 1056 महिला/पुरुषों की दस्तयाबी की थी और राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया था।

error: Content is protected !!