सांसद खेल महोत्सव:फुटबाल में सक्तिबहरा के खिलाड़ियों ने जीता मैच..

हरिपथ:बेलगहना-खण्ड स्तरीय सांसद खेल महोत्सव 2025 जनपद पंचायत कोटा जिला बिलासपुर (छः ग़) में आयोजित फुटबॉल खेल में सक्तिबहरा की टीम ने पीपरतराई को 4-0 से पराजित कर जीत हासिल किया पूरे कोटा विधानसभा में फुटबॉल में प्रथम स्थान प्राप्त कर जिला में प्रवेश किए हैं।इस उपलब्धि के साथ पूरी गांव में ख़ुशी की लहर है।
ग्राम पंचायत सक्तिबहरा का नाम रौशन किए हैं।विजय कोल पूर्व सरपंच वर्तमान सरपंच प्रतिनिधि सक्तिबहरा ने सभी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए आप सभी इसी प्रकार ग्राम पंचायत सक्तिबहरा व समाज, देश का नाम रौशन करें , खूब तरक्की करो, खूब आगे बढ़ो पुरी गांव आपके साथ है।

शासकीय कन्या विद्यालय बेलगहना की खेल शिक्षिका संगीता दास व बालक स्कूल बेलगहना की खेल शिक्षिका शोभा जायसवाल के मार्गदर्शन तथा सही दिशा निर्देश के कारण युवाओं के अंदर छुपी हुई प्रतिभावों को बाहर लाने का विशेष भूमिका रहा।
सांसद खेल महोत्सव2025 विकास खण्ड स्तरीय में खिलाड़ियों ने भाग लेते हुए अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन किया जिनमें क्रमशःफुटबॉल में प्रथम , बॉलीबॉल में द्वितीय ,400 मीटर में अंकित यादव प्रथम , नींबू दौर द्वितीय, रस्साकस्सी में द्वितीय रहे।

खिलाड़ियो में मुकेश निषाद, रोहित कोल, आदित्य निषाद, अंकित यादव, देवेंद्र निषाद, कमलेश यादव ,परमेश्वर यादव, नितेश यादव ,शंकर निषाद, मुकेश मरावी ,सत्यम उईके, दीपक यादव ,आयुष रजक ,शिवा राठौर, सागर काशीपुरी, मुकेश यादव, अरविंद अमलेश, करण राजपूत एवं कोच – राकेश निषाद , ओंकार यादव सामिल रहे।



