खेत में रोपा: लगा रहे युवक करेंट के चपेट में आकर दर्दनाक मौत…

हरिपथ,लोरमी– 15 जुलाई ग्राम चेचानडीह के कांछिकछार क्षेत्र के किसान अपने खेत मे रोपाई के लिये पानी पलाने के समय अचानक विद्युत तारंगीत तार के चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। परिजनों ने आनन फानन में 50 बिस्तर अस्पताल में भर्ती कराये डॉक्टरों ने किसान को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की विवेचना में जुट गई है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार चेचानडीह के काँचीकछार खार में सुबह 7 बजे के अंतराम पिता बुधराम पोर्ते उम्र 40वर्ष निवासी आसपास अपने खेत में रोपा लगाने का पानी सिचाई करने जैसे ही मोटर पम्प के खुले तार की चपेट में आकर गिर गया। परिजन पास के खेत मे काम कर रहे थे,देखकर आनन फानन में मृतक को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य स्वास्थ केन्द्र लोरमी पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मृतक के भाई ज्ञान सिंह ने बताया कि मृतक शादी शुदा है तथा उसके 1लड़का एवम 1लड़की है। घटना की सूचना थाने में दी गई । टी आई अखिलेश वैष्णव ने बताया कि मामले में मर्ग कायम कर शव का पीएम कराकर लाश परिजनों को सौंप दिया गया है।