मुंगेली

हरिपथ के खबर का असर 12 घण्टे में ही विभाग ने मुंगेली- पंडरिया मार्ग पर जानलेवा गड्ढो की मरम्मत प्रारंभ…..

हरिपथमुंगेली◆ 24 जून को मुंगेली- पंडरिया मुख्यमार्ग सड़क गड्ढो में तब्दील शीर्षक नामक खबर चलते ही एक ही दिन में सुधार कार्य प्रारंभ हो गया। स्थानीय एवं राहगीरों ने हरिपथ के प्रतिनिधी को धन्यवाद दिए। विभाग ने झगररहट्टा मोड के पास मेन रोड में नाली निर्माण कार्य मरम्मत प्रारंभ किये।

खबर के बाद कि तस्वीर

गौरतलब है,कि  मुंगेली पडरिया मुख्य मार्ग का है जहा गजिया नवागांव मोड कैफे सेंटर के पास बहुत बड़ी गढ्ढा हो गया था। जो किसी बड़ी दुर्घटना की आशंका बनी हुई थी। एनएच मार्ग होने के बाउजूद जिला प्रशासन भी उदासीनता साफ झलक रही थी। जबकि मुख्य मार्ग एनएच रोड में कई जगहों पर गड्ढों में तब्दील हो गई है, यदि बारिश कही प्रारंभ हुई तो उसमे जल भराव हो जाता जिससे गढ्ढे नही दिखते कई बार बड़ी बड़ी दुर्घटना को आमंत्रण देने के बराबर है? विभागीय अधिकारी संज्ञान लेने वाले कोई नही जबकि जिला प्रशासन का आना जाना लगा रहता  है?  फास्तरपुर, सीतलदाह ,नवागांव मोड आदि गांव है, जिसमे सड़क पर गड्ढे है। जिसको मरम्मत की आवश्यकता है। ग्रामीणों ने जल्द ही इस मार्ग के छोटे बड़े गड्डो को मरम्मत की मांग किये है,ताकि राहगीरों को सफर सुगम के साथ  यातायात दुरुस्त हो सके। विभाग के सब इंजीनियर श्री केरकेट्टा का कहना है,कि झगड़हटा मोड के पास गढ्ढा है, विभाग कुछ नहीं कर सकता क्योंकि निजी निवास के पानी बहने से हुई है,सीतलदह में जो गढ्ढा है, उसको कल पूरा रिपेयर कर दिया जाएगा।

उक्त खबर वायरल होने के बाद 12 घण्टे में ही एनएच विभाग के उच्च अधिकारी ने सज्ञान लिए और राहगीरों के समस्या को त्वरित कार्यवाही प्रारंभ हुआ।

error: Content is protected !!