न्यूजलोरमीहादसा

तेज बारिश में मकान हुआ धरासायी…जान बचाकर भागे ग्रामीण..

हरिपथलोरमी , 26 जुलाई ग्राम चंदली में तेज बारिश के पानी से खपरैल युक्त मकान ढह गया। बड़ा हादसा होने से बच गया। रहवासी भागकर जान बचाये। पीड़ित ने मुवायजा देने प्रशासन से मांग किया हैं।

मिली जानकारी अनुसार ग्राम चंदली निवासी दिनेश केशरवानी पिता  स्व गोविंद केशरवानी  वार्ड 6 मुख्य मार्ग हॉटल के पीछे तीन कमरा का मकान खपरैल मकान में निवास करता है,अचानक तेज बारिश से मकान भरभराकर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त होकर धरासायी हो गया। बताया जा रहा है,पीडीत परिवार भागकर जान बचाई।

गौरतलब है,की क्षेत्र में लगातार बारिश से जनजीवन  अस्त व्यस्त हो गया है,कच्चा मकान बारिश से गिरने की खबरें आ रही है। पीड़ित ने मुवायजा देने  प्रशासन से मांग किया है।

तहसीलदार एम के कौशिक ने कहा कि पटवारी को स्थल निरीक्षण करवाकर जल्द ही मुवायजा प्रकरण तैयार कर पीड़ित को आर्थिक मदद किया जायेगा।

error: Content is protected !!