लोरमी

प्रख्यात कथा वाचिका देवी चित्रलेखा का लोरमी में सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा ..

हरिपथलोरमी – 17 से 23 सितंबर तक नगर में अंतरराष्ट्रीय कथा वाचक देवी  चित्रलेखा का सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा जिंदल परिवार के निवास में कहेंगे। कथा 03:30 से शाम 07:00 बजे तक चलेगा।

भागवत कथा नगर के कलश यात्रा 17 सितम्बर समय प्रातः 9:00 बजे यात्रा ठाकुरदेव मन्दिर से चलकर कथा स्थल पर पहुंचेगी। प्रथम दिवस श्रीमद् भागवत कथा महात्म्य। सोमवार 18 सितम्बर प्रथम स्कंध, भगवान के 24 अवतार एवं व्यास नारद जी संवाद। मंगलवार 19 सितम्बर शुकदेव जी आगमन, ध्रुव चरित्र, अजामिल एवं प्रहलाद कथा। बुधवार 20 सितम्बर गजेन्द्र मोक्ष, समुद्र मंथन, वामन अवतार। 21 सितंबर को श्री कृष्ण बाल लीलाए एवं गोवर्धन लीला । 22 सितंबर महारास, मथुरा गमन एवं रूखमणी विवाह होंगे। 23 सितंबर श्री सुदामा चरित्र, भागवत सार । 24 सितंबर हवन, पूर्णाहुति, सहस्त्र धारा एवं तुलसी वर्षा होंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने पूर्व जनपद पंचायत अध्यक्ष पवन कुमार अग्रवाल,विष्णु प्रसाद अग्रवाल, सुरेश कुमार अग्रवाल, नरेंद्र कुमार अग्रवाल, सन्तोष अग्रवाल एवं बद्री अग्रवाल सहित अन्य लोग लगे हुये है।

देवी चित्रलेखा

देवी चित्रलेखा परिचय-जनवरी 1997 को देवी चित्रालेखा एक प्रबुद्ध और पवित्र आत्मा का जन्म एक ब्राह्मण परिवार में खाम्बी, जिला पलवल, हरियाणा भारत में हुआ था । यह पवित्र ग्राम आदि – वृन्दावन की परिधि में आता है। इसी कारण देवीजी को बृज का सर्व दैवीय संस्कार अनायास ही प्राप्त हो गया है। अब तक देवीजी ने अपनी संकीर्तन यात्रा के माध्यम से भारत के कई क्षेत्रों में भगवान के नाम का प्रचार किया है और इसके अलावा देवीजी ने यू.के., अफ्रीका और संयुक्त राज्य अमेरिका फ्लोरिडा, टेक्सास, वाशिगंटन डी. सी., मैरीलैंड, न्यूजर्सी, न्यूयार्क, इंडियाना, बोस्टन, हॉलैंड, बेल्जियम, ब्रेसिल्स, जर्मनी, इटली, ऑस्ट्रेलिया, स्कॉटलैंड, लंदन आदि ।

गौ सेवा धाम हॉस्पीटल- सड़क के किनारे एक घायल गाय को देखा और तुरंत उसका प्राथमिक उपचार किया लेकिन इस घटना से वह बहुत प्रभावित हुईं और उन्होंने गायों के कल्याण के लिए कुछ करने का फैसला किया इसने खराब स्वास्थ्य वाली गायों को उचित देखभाल और उपचार प्रदान करने के लिए गौ सेवा धाम अस्पताल और अनुसंधान केंद्र को जन्म दिया। वर्तमान में ही ब्रज वृंदावन के अन्तर्गत “गौ सेवा धाम हॉस्पीटल” चलाया जा रहा है जिसमें बेसहारा गौमाताओं एवं अन्य जीव जन्तुओं का उपचार एवं उनकी सम्पूर्ण देखभाल निस्वार्थ रूप से निशुःल्क की रही है। यह हॉस्पीटल सभी व्यवस्थाओं से सुसज्जित है जैसे- ऑपरेशन थियेटर, लैब, एक्सरे मशीन, फोर्कलिफट एम्बूलेंस, कुशल डॉक्टर एवं अलग-अलग वाडों की व्यवस्था है ।

error: Content is protected !!