श्रीराम प्रवचन पूरा परिवार देते है, प्रस्तुति

हरिपथ स्टोरी-लोरमी–गाँव के एक ऐसा परिवार है,जो छोटे बच्चे, बुजुर्ग तक गाँव मे आयोजित अखण्ड नवधा रामायण में भजन गायन से लेकर वाद्ययंत्रों से अपनी हुनर से सीनियर गायक को लुभाने लगे है।
ग्राम नारायणपुर में साहू परिवार है,जो 11 साल के बच्चे सहित पूरा परिवार क्षेत्र के अनेक ग्रामो में आयोजित नवधा रामायण में मानस प्रवचन के साथ वाद्ययंत्रों के साथ निःशुल्क संगीत प्रस्तुति करते है।
छत्तीसगढ़ में दिसम्बर से फरवरी तक गांव गांव में रामायण पर नवधा का आयोजन होता है। साहू परिवार मुख्य सदस्य कुमार साहू तबला वादक है,जो रामायण मंडली व महाभारत, पांडवानी में सालों से तबला बजाते है। इसका पुत्र कामता साहू अनुसूचित जन जाति छत्रावास में दैनिक वेतन भोगी भृत्य पद पर है,और नगर में बच्चों को शिक्षा के लिये निवास करता है।
लॉक डाउन में कोरोनकाल के दौरान बच्चे सेवन्तिका 13 वर्ष, पुत्र देवेंद्र साहू 11 वर्ष क्रमशः आठवीं व छठवीं कक्षा में नगर के सरसस्वती शिशु मंदिर में अध्ययनरत है। जब घर मे कुछ काम नही था, तो अपने पिता कामता के साथ पुत्री सेवन्तिका हारमोनियम व स्वयं रामायण के चौपाई दोहा के साथ भजन करते रहे।
लॉक डाउन का सबक आज बच्चों की प्रतिभा संगीतमय श्रीराम के चरित्र का बखान गांव गांव में लोगों तक पहुचा रहे है। सेवन्तिका रामायण के दोहा चौपाई अच्छी पकड़ है,क्लासीकल भजन सुनकर श्रोता मंत्रमुग्ध होकर सुनते है।
11 वर्षीय देवेंद्र साहू बिना झिझक के तबला बजाकर अपने बड़ी बहन व पिता साथ देता है। मानस मंच में पूरा परिवार एक साथ संगीतमय रामायण प्रतस्तुति कर लोंगो को तालियां बजाने में विवश कर देते है।
दोनों बच्चे संगीत कम समय मे रूपक, तीनताल, झपताल, दीपचन्दी, कहरवा, दादरा में बन्दीस गायन के साथ ही राज्यगीत अरपा पैरी के धार, गणपति वंदना, हनुमान चालीसा,श्रीराम स्तूति, देशभक्ति गीत सहित धार्मिक भजन ये निःशुल्क ग्रामों में आयोजित रामायण में संगीतमय प्रस्तुति देते है।