बिल्हा / बिलासपुर
ग्राम लिमतरी में हुए ट्रैक्टर हादसे में मृत महिला के परिवार को पांच लाख क्षतिपूर्ति मुवायजा की मांग को लेकर सड़क पर प्रदर्शन…

हरिपथ ◆ बिल्हा/ बिलासपुर ◆ भानू मरकाम की ग्राउंड रिपोर्ट~~15 जुलाई बिल्हा क्षेत्र के ग्राम लिमतरी में हुए ट्रैक्टर हादसे में ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखने को मिला रोड को जाम करके ग्रामीण ने मुवायजा की मांग कर रहे थे?

शासन प्रशासन की मौजूदगी में आपसी समझोता हुआ जिसमे मृत महिला के परिवार को 5 लाख एवम घायलों का इलाज करवाने हेतु ट्रैक्टर मालिक द्वारा आस्वासन दिया गया तब कही जाकर ग्रामीण जन शांत हुए। इससे राहगीर परेसान होते दिखे।
