महिलाओं की आर्थिक तरक्की एवं उन्नति के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध- डिप्टी सीएम अरुण साव

हरिपथ-लोरमी– ‘‘सुशासन का एक साल, छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल’’ थीम पर नगर के कबीर भवन में महतारी वंदन योजना के हितग्राहियों को अरुण साव ने साल श्री फल भेंटकर सम्मनित किये। 118 करोड़ रूपए से अधिक की राशि का विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किये।स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश मीडियम स्कूल के कक्षा 09वीं की 54 छात्राओं को साइकिल वितरण किया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री अरुण साव शामिल हुए। उन्होंने मां सरस्वती एवं भारत माता की छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

उप मुख्यमंत्री श्री साव ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि वेद-पुराण के अनुसार जहां नारी की पूजा और सम्मान होता है, वहां भगवान का वास होता है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गरीब एवं आम लोगों की समस्या के प्रति संवेदनशील हैं और उनके लिए योजनाएं बना रहे हैं। सबसे पहले हर घर में शौचालय योजना लेकर आए, फिर महतारियों के सम्मान में महतारी वंदन, उज्ज्वला गैस कनेक्शन, आयुष्मान भारत, पीएम आवास, राशन कार्ड सहित कई योजनाएं संचालित की जा रही हैं। छत्तीसगढ़ तेज गति से विकास की दिशा में आगे बढ़ रहा है। मोदी की गारंटी के अनुरूप महतारी वंदन योजना की 10वीं किश्त सभी महिलाओं को मिल चुका है।

उप मुख्यमंत्री श्री साव ने कहा कि हमारी सरकार में शपथ लेते ही 18 लाख प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत किया गया। 12 लाख से अधिक किसानों को धान की बकाया बोनस की राशि दी गई। लोरमी विधानसभा में ही 88 हजार 968 और पूरे मुंगेली जिला में 02 लाख 12 हजार 449 महिलाओं को महतारी वंदन योजना का लाभ मिल रहा है। विष्णु देव सरकार में सांय-सांय विकास हो रहे हैं।

उन्होंने महिलाओं से आग्रह करते हुए कहा कि महतारी वंदन योजना अंतर्गत मिले पैसे का उपयोग घर-परिवार की तरक्की, बच्चों की पढ़ाई और उसके उज्जवल भविष्य के लिए करना है। महिलाओं के आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने के लिए यह राशि सरकार द्वारा दी जा रही है। इससे छत्तीसगढ़ महतारी के मान-सम्मान व गौरव में वृद्धि होगी। उपमुख्यमंत्री श्री साव ने कार्यक्रम में सुपोषण स्टॉल का अवलोकन किया और दो महिलाओं को गोद भराई और दो बच्चों को सुपोषण टोकरी का वितरण किया। साथ ही दो बच्चों को अन्नप्रन किये।

उप मुख्यमंत्री श्री साव ने 54 विद्यार्थियों नगर के स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश मीडियम स्कूल के कक्षा 09वीं की 54 छात्राओं को साइकिल वितरण किया।

सरस्वती सायकल योजनांतर्गत कक्षा 09वीं की एससी, एसटी, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं अन्य वर्ग की बीपीएल परिवार की छात्राओं को निःशुल्क सायकल प्रदान किया जाता है।

विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 118 करोड़ रूपए से अधिक राशि के निर्माण कार्यों का किया।
लोरमी क्षेत्र अंतर्गत 118 करोड़ रूपए से अधिक की राशि का विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया और क्षेत्रवासियों को बधाई दी। उन्होंने 141.73 लाख रुपए की लागत से कोटा-लोरमी-पंडरिया राज्य मार्ग से मुंगेली-लोरमी मुख्य मार्ग तक 600 मीटर पहुंच मार्ग का निर्माण कार्य, 201.49 लाख रुपए की लागत से मुख्य मार्ग से चंदली हाईस्कूल मार्ग लंबाई 1.20 किलोमीटर पुल-पुलिया सहित का लोकार्पण किया। इसी तरह उन्होंने 1399.01 लाख रुपए की लागत से पथर्री से डिंडोरी तक पहुंच मार्ग लंबाई 11 किलोमीटर, 866.56 लाख रुपए की लागत से हरदी से भस्करा पहुंच मार्ग लंबाई 07 किलोमीटर, 504.23 लाख रुपए की लागत से झिरवन से धौंराभाटा तक लंबाई 2.35 किलोमीटर का निर्माण कार्य, 444.49 लाख रुपए की लागत से बैजलपुर-रजपालपुर-नथेलपारा मार्ग का चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य लंबाई 2.675 किलोमीटर, 435.86 लाख की लागत से एसएच 10 मुख्य मार्ग से भाटापारा-सलहैया रोड तक मार्ग निर्माण कार्य लंबाई 1.85 किलोमीटर, 332.26 लाख रुपए की लागत से मुख्य मार्ग से सिंघनपुर तक पहुंच मार्ग लंबाई 2.175 किमी, 373.24 लाख रुपए की लागत से बैजलपुर से मेन रोड चिल्फी तक पहुंच मार्ग लंबाई 3.425 किलोमीटर, 424.34 लाख रुपए की लागत से नया बस स्टैंड रोड लोरमी से डिंडौल तक निर्माण कार्य लंबाई 1.65 किलोमीटर, 279.98 लाख रुपए की लागत से लोरमी के परदेसी कापा बस्ती से गोल्हापारा तक निर्माण कार्य लंबाई 2.175 किलोमीटर, 241.94 लाख रुपए की लागत से हरनाचाका से खुर्सी मार्ग लंबाई 02 किलोमीटर, 212.15 लाख रुपए की लागत से लोरमी के धोबघट्टी से बस्ती तक मार्ग लंबाई 1.50 किलोमीटर, 139.71 लाख रुपए की लागत से बैजलपुर से बोदोफाल तक पहुंच मार्ग का निर्माण कार्य लंबाई 1.20 किलोमीटर, 107.53 लाख रुपए की लागत से लोरमी के मनकीडबरी से उरइहा-नवरंगपुर तक पहुंच मार्ग लंबाई 1.20 किलोमीटर, 70.56 लाख रूपए की लागत से मुख्य मार्ग से पूर्व माध्यमिक स्कूल कारीडोंगरी तक सीसी पहुंच मार्ग लंबाई 0.60 किलोमीटर, 66.53 लाख रुपए की लागत से ग्राम बघमार से अमलडीहा बस्ती तक मार्ग निर्माण कार्य लंबाई 0.625 किलोमीटर, 176.24 लाख रुपए की लागत से देवरहट से हरनाचाका तक पहुंच मार्ग निर्माण कार्य लंबाई 1.75 किलोमीटर, 148.47 लाख रुपए की लागत से भटलीखुर्द से बटहा तक पहुंच मार्ग निर्माण लंबाई 1.10 किलोमीटर, 154.45 लाख रुपए की लागत से हेडपुल अखरार से घानाघाट तक पहुंच मार्ग का निर्माण लंबाई 1.875 किलोमीटर, 89.01 लाख रुपए की लागत से घानाघाट से उरईकछार तक पहुंच मार्ग निर्माण कार्य लंबाई 0.70 किलोमीटर, 205.01 लाख रुपए की लागत से परसवारा से नारायणपुर तक पहुंच मार्ग निर्माण कार्य लंबाई 1.875 किलोमीटर, 186.79 लाख रुपए की लागत से गैंजी गांव से चितावर तक पहुंच मार्ग लंबाई 1.735 किलोमीटर, 232.80 लाख रुपए की लागत से नारायणपुर तालाब के पास से सुरेना मेन रोड तक पहुंच मार्ग लंबाई 1.85 किलोमीटर, 262.93 लाख रुपए की लागत से तुलसाघाट से लपटी रपटा तक मार्ग निर्माण कार्य 1.60 किलोमीटर, 272.69 लाख रुपए की लागत से सेनगुड़ा से भस्करा तक मार्ग निर्माण कार्य लंबाई 02 किलोमीटर, 114.14 लाख रुपए की लागत से नवरंगपुर-डिंडोरी डी-3 नहर में आवास मोहल्लापुर ब्रिज तक मार्ग निर्माण का कार्य तो लम्बाई 1.20 किलोमीटर, 328.73 लाख रुपए की लागत से खैरवार छोटे नाली से सेनगुड़ा तक मार्ग निर्माण कार्य लंबाई 3.40 किलोमीटर, 232.87 लाख रुपए की लागत से कोसमतरा से नरौली तक मार्ग निर्माण कार्य लंबाई 02 किलोमीटर और 324.84 लाख रुपए की लागत से लोरमी के आवासपारा झिरवन पहुंच मार्ग लंबाई 2.45 किलोमीटर का निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।
इसके साथ ही उप मुख्यमंत्री श्री साव ने 75.23 लाख रुपए की लागत से लाखासार में हाई स्कूल भवन का निर्माण कार्य, 75.23 लाख रुपए की लागत से फुलवारी(एफ) में हाई स्कूल भवन निर्माण कार्य, 75.23 लाख रुपए की लागत से लीलापुर में हाई स्कूल भवन निर्माण कार्य, 121.16 लाख रुपए की लागत से शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोड़ख़ाम्ही का भवन का निर्माण कार्य, 121.16 लाख रुपए की लागत से बैगाकापा में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का निर्माण कार्य और 121.16 लाख रुपए की लागत से लोरमी में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भवन का निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि क्षेत्र में विकास कार्य के लिए पैसे की कमी नहीं होगी। सभी कार्यों को एक-एक करके पूरा किया जाएगा।
क्षेत्र अंतर्गत 118 करोड़ रूपए से अधिक की राशि का विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया और क्षेत्रवासियों को बधाई दी। उन्होंने 141.73 लाख रुपए की लागत से कोटा-लोरमी-पंडरिया राज्य मार्ग से मुंगेली-लोरमी मुख्य मार्ग तक 600 मीटर पहुंच मार्ग का निर्माण कार्य, 201.49 लाख रुपए की लागत से मुख्य मार्ग से चंदली हाईस्कूल मार्ग लंबाई 1.20 किलोमीटर पुल-पुलिया सहित का लोकार्पण किया। इसी तरह उन्होंने 1399.01 लाख रुपए की लागत से पथर्री से डिंडोरी तक पहुंच मार्ग लंबाई 11 किलोमीटर, 866.56 लाख रुपए की लागत से हरदी से भस्करा पहुंच मार्ग लंबाई 07 किलोमीटर, 504.23 लाख रुपए की लागत से झिरवन से धौंराभाटा तक लंबाई 2.35 किलोमीटर का निर्माण कार्य, 444.49 लाख रुपए की लागत से बैजलपुर-रजपालपुर-नथेलपारा मार्ग का चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य लंबाई 2.675 किलोमीटर, 435.86 लाख की लागत से एसएच 10 मुख्य मार्ग से भाटापारा-सलहैया रोड तक मार्ग निर्माण कार्य लंबाई 1.85 किलोमीटर, 332.26 लाख रुपए की लागत से मुख्य मार्ग से सिंघनपुर तक पहुंच मार्ग लंबाई 2.175 किमी, 373.24 लाख रुपए की लागत से बैजलपुर से मेन रोड चिल्फी तक पहुंच मार्ग लंबाई 3.425 किलोमीटर, 424.34 लाख रुपए की लागत से नया बस स्टैंड रोड लोरमी से डिंडौल तक निर्माण कार्य लंबाई 1.65 किलोमीटर, 279.98 लाख रुपए की लागत से लोरमी के परदेसी कापा बस्ती से गोल्हापारा तक निर्माण कार्य लंबाई 2.175 किलोमीटर, 241.94 लाख रुपए की लागत से हरनाचाका से खुर्सी मार्ग लंबाई 02 किलोमीटर, 212.15 लाख रुपए की लागत से लोरमी के धोबघट्टी से बस्ती तक मार्ग लंबाई 1.50 किलोमीटर, 139.71 लाख रुपए की लागत से बैजलपुर से बोदोफाल तक पहुंच मार्ग का निर्माण कार्य लंबाई 1.20 किलोमीटर, 107.53 लाख रुपए की लागत से लोरमी के मनकीडबरी से उरइहा-नवरंगपुर तक पहुंच मार्ग लंबाई 1.20 किलोमीटर, 70.56 लाख रूपए की लागत से मुख्य मार्ग से पूर्व माध्यमिक स्कूल कारीडोंगरी तक सीसी पहुंच मार्ग लंबाई 0.60 किलोमीटर, 66.53 लाख रुपए की
लाख रूपए की लागत से मुख्य मार्ग से पूर्व माध्यमिक स्कूल कारीडोंगरी तक सीसी पहुंच मार्ग लंबाई 0.60 किलोमीटर, 66.53 लाख रुपए की लागत से ग्राम बघमार से अमलडीहा बस्ती तक मार्ग निर्माण कार्य लंबाई 0.625 किलोमीटर, 176.24 लाख रुपए की लागत से देवरहट से हरनाचाका तक पहुंच मार्ग निर्माण कार्य लंबाई 1.75 किलोमीटर, 148.47 लाख रुपए की लागत से भटलीखुर्द से बटहा तक पहुंच मार्ग निर्माण लंबाई 1.10 किलोमीटर, 154.45 लाख रुपए की लागत से हेडपुल अखरार से घानाघाट तक पहुंच मार्ग का निर्माण लंबाई 1.875 किलोमीटर, 89.01 लाख रुपए की लागत से घानाघाट से उरईकछार तक पहुंच मार्ग निर्माण कार्य लंबाई 0.70 किलोमीटर, 205.01 लाख रुपए की लागत से परसवारा से नारायणपुर तक पहुंच मार्ग निर्माण कार्य लंबाई 1.875 किलोमीटर, 186.79 लाख रुपए की लागत से गैंजी गांव से चितावर तक पहुंच मार्ग लंबाई 1.735 किलोमीटर, 232.80 लाख रुपए की लागत से नारायणपुर तालाब के पास से सुरेना मेन रोड तक पहुंच मार्ग लंबाई 1.85 किलोमीटर, 262.93 लाख रुपए की लागत से तुलसाघाट से लपटी रपटा तक मार्ग निर्माण कार्य 1.60 किलोमीटर, 272.69 लाख रुपए की लागत से सेनगुड़ा से भस्करा तक मार्ग निर्माण कार्य लंबाई 02 किलोमीटर, 114.14 लाख रुपए की लागत से नवरंगपुर-डिंडोरी डी-3 नहर में आवास मोहल्लापुर ब्रिज तक मार्ग निर्माण का कार्य तो लम्बाई 1.20 किलोमीटर, 328.73 लाख रुपए की लागत से खैरवार छोटे नाली से सेनगुड़ा तक मार्ग निर्माण कार्य लंबाई 3.40 किलोमीटर, 232.87 लाख रुपए की लागत से कोसमतरा से नरौली तक मार्ग निर्माण कार्य लंबाई 02 किलोमीटर और 324.84 लाख रुपए की लागत से लोरमी के आवासपारा झिरवन पहुंच मार्ग लंबाई 2.45 किलोमीटर का निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।
इसके साथ ही उप मुख्यमंत्री श्री साव ने 75.23 लाख रुपए की लागत से लाखासार में हाई स्कूल भवन का निर्माण कार्य, 75.23 लाख रुपए की लागत से फुलवारी(एफ) में हाई स्कूल भवन निर्माण कार्य, 75.23 लाख रुपए की लागत से लीलापुर में हाई स्कूल भवन निर्माण कार्य, 121.16 लाख रुपए की लागत से शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोड़ख़ाम्ही का भवन का निर्माण कार्य, 121.16 लाख रुपए की लागत से बैगाकापा में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का निर्माण कार्य और 121.16 लाख रुपए की लागत से लोरमी में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भवन का निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि क्षेत्र में विकास कार्य के लिए पैसे की कमी नहीं होगी। सभी कार्यों को एक-एक करके पूरा किया जाएगा।
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष अंकिता रवि शुक्ला, कोमल गिरी गोस्वामी, वर्षा विक्रम सिंह, धनीराम यादव,अंजना दास,विनय साहू,गुरमीत सलुजा, विक्रम सिंह, दिनेश साहू, राकेश दुबे, महाजन जायसवाल, ज्ञानेश्वर सिंह क्षत्रिय, विस्वाश दुबे,महेंद्र खत्री, घनश्याम खत्री, नरेंद्र खत्री, विकास केशरवानी, रामेश्वर बंजारे,रिक्की सलुजा, प्रदीप मिश्रा, घँशु राजपूत, बादल मौर्य, नरोत्तम राजपूत, सन्तोष साहू सहित
कलेक्टर राहुल देव, पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल, सीईओ प्रभाकर पाण्डेय, एसडीएम अजीत पुजारी सीएमओ लाल जी चंद्राकर,एवं मंच संचालन प्रीति तिवारी ने किया। बड़ी संख्या में संबंधित विभाग के अधिकारी-कर्मचारी, स्थानीय लोग उपस्थित रहे।