मुंगेली

ट्रांजिट हास्टल के निर्माण कार्य में लेटलतीफी पर बिफरे कलेक्टर,निर्माण कार्य जल्द पूरा करने निर्देश…

हरिपथ न्यूज -मुंगेली.. 05 अप्रैल- कलेक्टर  राहुल देव ने आज ग्राम करही में निर्माणाधीन ट्रांजिट हास्टल भवन का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर निर्माणाधीन कार्य में लेतलतीफी देखकर अधिकारियों पर बिफर गए। उन्होंने अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि मई महीने तक किसी भी हालत में ट्रांजिट हास्टल भवन का निर्माण कार्य पूर्ण गुणवत्ता के साथ पूरा हो जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि निर्माणाधीन कार्य में लेटलतीफी किसी भी तरह से बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कलेक्टर ने पीडब्ल्यू के एसडीओ को प्रतिदिन निर्माण कार्य की प्रगति की जानकारी प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर  तीर्थराज अग्रवाल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  डी. एस. राजपूत, मुंगेली एसडीएम  आकांक्षा शिक्षा खलखो सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

error: Content is protected !!