ग्रामीण घर के बाहर सोते रहे ! इधर चोरों ने सोने , चाँदी एवं नकदी पर हाथ साफ कर दिए! पुलिस ने किया जुर्म दर्ज…

कोसमतरा गाँव में चोरी की घटना हुई है। अज्ञात तत्वों ने एक ही पैटर्न में गाँव मे चोरी की घटना को अंजाम दिया है? पुलिस जांच में जुटी है…
हरिपथ–मुंगेली/लोरमी-6 जून ग्राम कोसमतरा में एक ग्रामीण के मकान में देर रात अज्ञात तत्वों ने घुसकर सोने,चाँदी एवं नकदी लेकर फारार हो गए। पुलिस ने जुर्म कायम कर मामले की विवेचना में जुट गयी है।

फास्टरपुर थाना क्षेत्र 5 जून को ग्राम कोसमतरा निवासी करन कश्यप ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 4 जून को मंगलवार के रात सभी खानाकर घर के बाहर कोठार सो गए थे, इसी दौरान रात के अंधेरे का फायदा उठाकर देर रात 12 बजे अज्ञात तत्वों ने पिड़ित के मुख्य दरवाजे तोड़कर घुसकर कीमती सामान व नकदी लेरकर फारार हो गए।
पीड़ित करण कश्यप 32 वर्ष पिता गीताराम कश्यप ने बताया वह एक राजमिस्त्री है,अज्ञात लोगों ने उसके निवास में मुख्य दरवाजे को तोड़कर अन्दर घुसकर आलमारी के लॉक को तोड़कर कीमती सामान सोना के लाकेट ,दो तोला चाँदी के करधन, चाँदी के पैर पट्टी , चांदी का रुपिया एवं चोरों ने घर मे रखे सन्दूक को बाहर खेत ले जाकर उसके ताला तोड़कर नकदी 60 हजार लेकर चम्पत हो गए। जिसकी थाने में वह रिपोर्ट कराया है।




नींद खुली सारे कीमती सामान गायब-दुसरे दिन बुधवार को सुबह पीड़ित की पत्नि रेखा कश्यप ने घर मुख्य दरवाजे टूटा देखा एवं अंदर अलमारी व के समान बिखरे पडे थे।वही टूटे हुये संदूक गायब थे, जिसकी सूचना वह अपने परिवार को दी। लोहे का सन्दूक एक खेत मे पड़ा थे, जिसे तरुण कश्यप पिता लेतेल कश्यप ने देखकर पीड़ित परिवार को सूचित किया।
गौरतलब है,की कुछ ही दिन पूर्व ग्राम धोबघट्टी में दो मकान में चोरों ने लाखो के समान पर हाथ साफ कर दिये थे,जिसकी जांच पुलिस कर रही। ग्राम कोसमतरा में लगभग धोबघट्टी पैटर्न में वारदात को अंजाम दिया गया ? ये जांच का विषय है।

पुलिस ने प्राथी के रिपोर्ट पर धारा 457, 380 के तहत जुर्म दर्ज कर मामले के विवेचना में जुट गयी है।
थाना प्रभारी कार्तिक जांगणे ने बताया कि प्राथी ने चोरी हुई कीमती सामान की बिल प्रस्तुत नही किया है। सोने, चांदी,नकदी सहित कुल 79 हजार के चोरी हुई है,जिसमें अपराध दर्ज कर मामले की विवेचना किया जा रहा है।