हरिपथ–मुंगेली-17 अक्टूबर जिला प्राधिकृत अधिकारी पीसीपीएनडीटी एक्ट कलेक्टर के निर्देश पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रभात चंद्र प्रभाकर के मार्गदर्शन में पीसीपीएनडीटी एक्ट अंतर्गत इंवाजिकल मिशन अस्पताल बैतलपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान सोनोग्राफी मशीन की जानकारी ली गई तत् संबंध में उक्त सोनोग्राफी मशीन संचालित करने हेतु दिनांक 30.09.2019 को लाईसेस प्रदाय किया गया था, जिनकी वैद्यता 29.09.2024 तक थी। सोनोग्राफी मशीन की वैद्यता समाप्त होने के बाद संस्था प्रबंधन द्वारा सोनोग्राफी मशीन बंद करने की सूचना कार्यालय में प्रस्तुत की गई। पीसीपीएनडीटी एक्ट के नियमानुसार सोनोग्राफी मशीन की वैद्यता समाप्त होने के कारण दिनांक 16.10.2024 को डॉ. कमलेश खैरवार, जिला नोडल अधिकारी, पीसीपीएनडीटी एक्ट, डॉ. रविशंकर प्रसाद देवांगन, जिला स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण अधिकारी, सरस्वती बघेल, प्रभारी लिपिक एवं हॉस्पिटल में उपलब्ध कर्मचारियों की उपस्थिति में सोनोग्राफी अस्थाई रूप से सीलबंध किया गया है।
मान्या इमेजिंग एण्ड डायग्नोस्टिक पांईट करही मुंगेली के संचालक द्वारा अवगत कराया गया है, कि विगत माह से सोनोग्राफी मशीन को संचालित करने हेतु चिकित्सक उपलब्ध नहीं है। चिकित्सक उपलब्ध नही होने पर पीसीपीएनडीटी एक्ट टीम द्वारा सोनोग्राफी मशीन को अस्थायी रूप से सीलबंध करने की कार्यवाही की गई।