स्कूल में मधुमक्खी ने 45 विद्यार्थियों को घायल किया

लोरमी— नगर से सटा हुआ जिला मुख्य मार्ग में स्थित ग्राम झाफल के महाराणा प्रताप हायर सेकेंडरी स्कूल में मधुमक्खीयो ने अचानक हमला कर 45 से अधिक स्कूली बच्चे घायल हो गए।
14 फरवरी को ग्राम झाफल के निजी स्कूल महाराणा प्रताप स्कूल की है, जानकारी अनुसार स्कूल के पास ही मधुमक्खियों का झुंड था, इस दौरान करीब दोपहर तीन बजे की घटना बताई जा रही है अचानक मधुमक्खियों के झुंड ने स्कूली बच्चों पर हमला कर दिया। हायर सेकेंडरी स्कूल पर मौजूद 45 से अधिक बच्चे घायल हो गए जिन्हें 108 की मदद से 50 बिस्तर सामुदायिक अस्पताल में भर्ती किया गया।जिनका प्राथमिक उपचार कर वापस उनके घर भेजा गया। वही इस घटना को लेकर स्कूली छात्र दिनेश राजपूत ने बताया की स्कूल परिसर में खेलने के दौरान अचानक मधुमक्खी का झुंड आ गया जिनके हमले से 45 से अधिक बच्चे घायल हो गए जहां अफरा-तफरी के माहौल में बच्चे इधर उधर भागने लगे। जिसकी सूचना तत्काल शिक्षको को दी गई.
इस घटना को लेकर महाराणा प्रताप हायर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य सी. एस. राजपूत ने बताया घटना की सूचना मिलने के बाद तत्काल 108 की मदद से बच्चों को लोरमी के सामुदायिक अस्पताल केंद्र में भर्ती कराया गया जहां बच्चों का प्राथमिक उपचार किया जा रहा है।
बीएमओ डॉ जीएस दाउ ने कहा कि स्कूल से 45 बच्चों का प्राथमिक उपचार के बाद कुछ घण्टे के बाद अस्पताल से छुटी दे दिया गया। सभी बच्चे सुरक्षित है।