मुंगेली में jccj का विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन , अमित जोगी ने पत्नी ऋचा के साथ दिखाया ठेठ छतीसगढिया अंदाज…

हरिपथ..मुंगेली, 29 सितंबर जेसीसीजे के प्रदेशध्यक्ष अमित जोगी विधानसभा चुनाव को लेकर इन दिनों राज्य के विभिन्न विधानसभा क्षेत्र में एक सम्मेलन का आयोजन कर पार्टी के रीति नीति से स्थानीय लोगो को अवगत कराकर पार्टी के लिए माहौल तैयार कर रहें है। जिसमें वह अपने पिता स्व अजीत जोगी के अंदाज में सभाओं को ठेठ छत्तीसगढ़ी में सम्बोधित कर है। उनके इस नए स्वरूप को सुनने गांव, गरीब, ग्रामीण, मजूदर, किसान, महिलाएं और युवा वर्ग जनता कांग्रेस के सम्मेलनों में पहुंच रहे है।इस कड़ी में 27 सितंबर 2023 को मुंगेली विधानसभा में जोगी कांग्रेस का ऐतिहासिक कार्यकर्ता सम्मेलन सम्पन्न हुआ ।

सम्मेलन को संबोधित करते हुए अमित जोगी ने कहा कार्यकर्ताओं और लोगों का उत्साह बता रहा है इस बार परिवर्तन तय है। 20 साल से भाजपा-कांग्रेस के कुशासन से त्रस्त जनता ने ठान लिया है कि, छत्तीसगढ़ को गरीबी और भ्रष्टाचार मुक्त करना है, तो राष्ट्रीय दलों की नही बल्कि छत्तीसगढ़ के क्षेत्रिय दल “जोगी कांग्रेस” की सरकार बनाना होगा।
उन्होंने कहा छत्तीसगढ़ से हम गरीबी और भ्रष्टाचार हटाकर रहेंगे और एक नया इतिहास लिखेंगे। अमित जोगी ने दावा किया कि पार्टी की लहर के साथ परिवर्तन की लहर स्पष्ट रूप से दिखाई दे रही है।

ऋचा जोगी ने कहा जो लोग हमारी पार्टी के अस्तित्व पर सवाल खड़ा करते थे, उनको जनता कांग्रेस के सम्मेलनों में उमड़ता हुआ जन सैलाब करारा जवाब दे रहा है, जनता अब जान चुकी है, वो भाजपा और कांग्रेस के झांसे में फंसने वाली नहीं है 20 साल छत्तीसगढ की जनता को मिला है! धोखा अब मिलेगा जनता कांग्रेस को मौका। प्रदेश में छत्तीसगढ़ियों की सरकार बनाएंगे स्वर्गीय अजीत जोगी के अधूरे सपने को पूरा करेंगे।

संबोधन के पूर्व जोगी कांग्रेसियों ने अमित जोगी का जोरदार अभिवादन किया। राजकीय गीत अरपा पैरी की धार .. सामूहिक रूप से गाकर तथा छत्तीसगढ महतारी और पार्टी के संस्थापक स्व अजीत जोगी के चित्र में मल्यापर्ण कर शुरू किया गया तथा राष्ट्रगान जन गण मन … के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या लोग एवं पदाधिकारी,कार्यकर्ता उपस्थित रहें। यह जानकारी अधिवक्ता भगवानू नायक मुख्य प्रवक्ता jccj के द्वारा दिया गया है।
