बिलासपुरलोरमी

पुलवामा के शहीदों को पूर्व सैनिकों ने श्रद्धांजलि दिए

लोरमी–नगर के फौजी कालोनी में पुलवामा के शहीदों को सन्ध्याकाल श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। पुलवामा कायराना हमले में शहीद44 वीर योद्धाओं को दीपक जलाकर उनकी वीरता को किये स्मरण पूर्व पूर्व सैनिक संगठन व नागरिक के अनेक लोगों के द्वारा
मंगलवार को नगर के वार्ड 6 में स्थित फौजी कालोनी में क्षेत्र के समस्त पूर्व सैनिक व नागरिक गणों ने पुलवामा कायराना हमले में शहीद उन 44 वीरो को दीपक जलाकर श्रधांजलि देकर उनकी आत्मा की शांति के लिए हनुमान चालीसा का सामुहिक पाठ किया। इस सभा में पूर्व सैनिक संतोष साहू, भूपेंद्र सिंह, सोनसिंह, अयोध्या सिंह ,कमलनारायण साहू तथा साथ में वरिष्ठ अधिवक्ता रवि शर्मा श्याम सिंह शिक्षक कृष्ण चन्द शिक्षक व कालोनी के महिला, पुरुष व बच्चों ने सभी मिलकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

error: Content is protected !!