मुंगेली

कामता शराब दुकान के पास शहर के कचरा डम्प को हटाने, रेहुँटा के ग्रामीण हुये लामबंद, जिला कलेक्टर को सौंपे ज्ञापन….

हरिपथमुंगेली ◆ 19 जुलाई ग्राम पंचायत रेहूंता के ग्रामीण नगर पालिका के कामता शराब दुकान के पास नगरपालिका शहर का अपशिष्ट कचरा डम्प अन्यत्र स्थान हटाने को लेकर संयुक्त कलेक्टर को ज्ञापन सौंपे। जल्द ही समस्या का निराकरण करने निवेदन कर समयसीमा में कार्यवाही नही होने उग्र आन्दोल करने बाध्य होने ग्रामीणों की चेतावनी?

उक्त ज्ञापन में बताया गया की
मुंगेली जिलामुख्यलाय से महज 2 किलो मीटर दूरी पर स्थित ग्राम पंचायत रेहूटा में जहा कामता शासकीय शराब दुकान के सामने बीच रोड पर नगरपालिका के कर्मचारियों के द्वारा आए दिन शहर के अपशिष्ट पदार्थ [कचरा] को बेतरबीब ढंग से फेंक दिया जाता है! जिसके दुर्गंध से गाँव का वातावरण दूषित हो रहा है। बदबू फैलने से ग्रामीणों में भारी आक्रोश में सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण शिकायत करने मुंगेली कलेक्टर ऑफिस पहुंचे।

ग्रामीण शिकायत कर्ताओं ने बताया उक्त सड़क से स्कूली बच्चे और आमजन को 24 घंटा आवागमन लगा रहता है। एक ही रास्ता जहा कचरा काफी मात्रा में फैली हुई है। अपशिष्ट पदार्थों के दुर्गंध फैलने से गंभीर बीमारियों की खतरा बना हुआ है ? इस संबंध में पूर्व में नगरपालिका कार्यालय मुंगेली को सूचनार्थ किया गया था, जिसके बावजूद भी अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई।

गग्रामीणों ने तत्काल कचरे के ढेर को गन्तव्य स्थान से हटा कर दूसरा जगह स्थानांतरित ग्रामीणों ने मांग करने निवेदन किये। मांग पूरी नहीं होने पर चक्कजाम करने की चेतावनी दी है ! ग्रामीणों ने आरोप लगया की आए दिन कामता शराब दुकान के पास स्कूली छात्रों का रोका जाना या गाली गलौच मारपीट की स्थिति निर्मित होती रहती है?

इस विषय पर संयुक्त कलेक्टर नम्रता आनंद डोंगरे तत्काल निराकरण करने ग्रामीणों को आस्वाशन दिए।

नगर पालिका सीएमओ अनुभव सिंह ने बताया की यह मामला अभी संज्ञान में आया है। डम्प स्थान को देखने टीम भेजी जा रही है। ग्राम रेहुँटा के जिस सड़क पर शहर का कचड़ा डाला जा रहा है, संबधित कर्मचारी के विरुद्ध कार्यवाही की जायेगी और जो रोड में होगी उसको हटाया जायेगा।

ज्ञापन सौंपने वाले वालो में पूर्व सरपंच घनश्याम कुरे, मणिशंकर कुर्रे, मनोज पाटले, अजय जांगड़े ,नामदेव बंजारा ,रेशम लाल जांगड़े ,अनिल कुमार ,दिनेश यादव ,भारत लाल, परमेश्वर यादव, सेवन खांडे ,संजू खांडे सहित अन्य उपस्थित रहे ।

ग्राम रेहुँटा के ग्रामीण

error: Content is protected !!