अपराधछत्तीसगढ़पुलिसमुंगेली/लोरमी

दो नाबालिकों अपहृता को बरामद करने में पुलिस को मिली सफलता….

हरिपथलोरमी– 24 नवम्बर पुलिस को दो नाबालिग अपहृता को दस्तयाब करने में सफलता मिली है। चौकी खुुडिया द्वारा नाबालिग अपह्रता को आरोपी जयकुमार कोल के कब्‍जे से किया गया बरामद। चौकी खुड़िया में आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 412/23 धारा 363, 366, 376, भादवि 4, 6 पाक्सो एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध। एक अन्य नाबालिग अपहृता को डिंडौरी पुलिस ने दस्तयाब कर विधिवत् परिजनों को किया सुपूर्द।

पुलिस से मिली जानकारी अनुसार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि, प्रार्थी ने दिनांक 21 नवम्बर को चौकी खुड़िया में उसकी नाबालिग पुत्री को अज्ञात आरोपी द्वारा बहला-फुसला कर ले जाने की रिपोर्ट पर चौकी खुड़िया में अपराध क्रमांक अपराध क्रमांक 412/2023 धारा 363 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया एवं पता तलाश शुरू किया गया।
प्रकरण में विवेचना के दौरान मुखबिरों की सूचना से नाबालिग अपहृता को आरोपी जयकुमार कोल निवासी जकड़बांधा के कब्जे से बरामद कर नाबालिग अपहृता का महिला अधिकारी से कथन उपरांत प्रकरण में धारा 366, 376, भादवि, 4, 6 पाक्सो एक्ट जोड़ी जाकर आरोपी जय कुमार कोल को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया।


प्रकरण की विवेचना एवं आरोपी की गिरफ्तारी में चौकी प्रभारी खुड़िया सउनि के.पी. जायसवाल, प्रधान आरक्षक उमेंद गोयल, आरक्षक परमेश्वर वर्मा, रामकुमार मार्कों, मोहित परस्ते, मनोज राजपूत की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

चौकी डिंडौरी में रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसकी नाबालिग नातिन को अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला-फुसला कर अपहरण कर लेजाने की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 190/2023 धारा 363 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया एवं पता तलाश शुरूा किया गया।
प्रकरण में विवेचना के दौरान मुखबिरों की सूचना से नाबालिग अपहृता का अपने रिश्तेदार के घर जाने की सूचना पर वैधानिक कार्यवाही करते हुए परिजनों को सुपूर्द किया गया।

error: Content is protected !!