बाईक से गांजा परिवहन करते तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार..
हरिपथ–लोरमी– पुलिस ने गांजा परिवहन करने वाले तीन आरोपीयो को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में जेल भेजा गया।आरोपी के कब्जे से 2.950 किलो मादक पदार्थ गांजा किमती 18000 रूपये, एक नग मोटर सायकल किमती 25000/ रूपये बरामद किया गया।आरोपीगण के विरूद्ध अपराध क्र. 269/24 धारा 20 (बी) नारकोटिक्स एक्ट पंजीबद्ध किया गया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक गिरिजाशंकर जायसवाल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल एवं एसडीओपी माधुरी घिरही के निर्देशन मे थाना लोरमी क्षेत्र में अवैध जुआ सटटा शराब एवं गांजा परिवहन पर कार्यवाही करने प्राप्त निर्देश पर मुखबीर सूचना मिला की तीन व्यक्ति मोटर सायकल एचएफ डिलक्स क्र. सीजी 28 पी 5753 मे अवैध मादक पदार्थ मसना मसनी की तरफ से लोरमी तरफ परिवहन करते आने वाले है।
सूचना तस्दीक पर पुलिस टीम एंव गवाहों के रवाना होकर। ग्राम पैजनिया नहर रोड पर घेराबंदी कर सामने से आ रही मोसा क्र. सीजी 28 पी 5753 को रोककर आरोपी गणेश रजक पिता पुरन उम्र 24 वर्ष साकिन मटियारी थाना सीपत जिला बिलासपुर , अभिजीत मालिया पिता बिंदा उम्र 21 वर्ष साकिन मटियारी थाना सीपत एवं विद्यानंद शिकारी पिता लोचन उम्र 19 वर्ष साकिन विजयपुर थाना तखतपुर को धरदबोचा।
आरोपियों के कब्जें से एक प्लास्टिक झोला मे 02 पैकेट मादक पदार्थ गांजा को पृथक पृथक तौल कर शीलबंद कर मादक पदार्थ गांजा 2.950 किलो ग्राम किमती 18000 हजार रूपये प्रयुक्त मोटर सायकल एचएफ डिलक्स सीजी 28 एवं परिवहन मे प्रयुक्त पी 5753 को जप्त किये।
ग्राम पैजनिया नहर रोड पर घेराबंदी कर सामने से आ रही मोसा क्र. सीजी 28 पी 5753 को रोककर आरोपी गणेश रजक पिता पुरन उम्र 24 वर्ष साकिन मटियारी थाना सीपत जिला बिलासपुर , अभिजीत मालिया पिता बिंदा उम्र 21 वर्ष साकिन मटियारी थाना सीपत एवं विद्यानंद शिकारी पिता लोचन उम्र 19 वर्ष साकिन विजयपुर थाना तखतपुर के कब्जें से एक प्लास्टिक झोला मे 02 पैकेट मादक पदार्थ गांजा को पृथक पृथक तौल कर शीलबंद कर मादक पदार्थ गांजा 2.950 किलो ग्राम किमती 18000 हजार रूपये प्रयुक्त मोटर सायकल एचएफ डिलक्स सीजी 28 एवं परिवहन मे प्रयुक्त पी 5753 को जप्त किये।
आरोपी गणेश रजक, अभिजीत मालिया, विद्यानंद शिकारी का कृत्य अपराध धारा 20 (बी) एन. डी.पी.एस.एक्ट का पाये जाने पर गिर. कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार वैष्णव , लखीराम नेताम, प्रकाश शुक्ला, बालीराम ध्रुव सहित स्टाफ की भूमिका रही।