अज्ञात कारणों से ट्रेक्टर में आग लगी ! कृषक के रिपोर्ट पर पुलिस जांच में जुटी….

हरिपथ ||लोरमी ||27 अप्रेल चिल्फ़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम आछीडोंगरी में एक किसान के ट्रेक्टर को अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। किसान की रिपोर्ट पुलिस ने मामले की जांच कर रही है।
चिल्फ़ी थाना प्रभारी सुशील कुमार बंछोर से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम आछीडोगरी निवासी कृषक हेमंत कुमार साहू 26 अप्रेल की सुबह लगभग 8.30 बजे रिपोर्ट दर्ज कराया की 25 अप्रेल को ट्रेक्टर पडोस के मुकेश कुमार साहू के कोठार बाडी मे खडा था घुरूवा से खाद भराने के लिये कि रात्रि करीब 11-12 बजे के मध्य पडोस के मुकेश कुमार साहू ट्रेक्टर के चक्का छतरी टीव मे आग लग गया बोलकर हल्ला करने पर प्राथी अपने पिता के साथ पडोस के मुकेश साहू के कोठार बाडी मे जाकर देखा तो मेरे ट्रेक्टर क्रमांक CG 19 BA 7717 के दाहिने चक्का के टायर एवं ऊपर का छतरी बाक्स मे आग लगकर जल रहा था। जिसे पडोस के मुकेश साहू के सहयोग से आग पर काबू पाया गया। प्राथी ने पुलिस को बताया कि ट्रेक्टर CG 19 BA 7717 को 25 अप्रेल के रात्रि 11-12 के मध्य कोई अज्ञात व्यक्ति के द्वारा आग लगाकर जलाने से प्राथी किसान को लगभग 45 हजार का क्षति हुआ है। जिसका रिपोर्ट थाने में दर्ज कराया है। पुलिस ने अज्ञात तत्व के खिलाफ रिपोर्ट पर धारा 435 के तहत दर्ज कर मामले की विवेचना में जुट गयी है।