नवरंगपुर के ग्रामीण पंचायत के मूलभूत समस्याओ को लेकर पहुंचे कलेक्टर से गुहार लगाने….

हरिपथ ◆ मुंगेली ◆ (फलित जांगणे) 8 अगस्त ग्राम पंचायत नवरंगपुर के ग्रामीणों ने गाँव मे आवास की मांग व पंचायत सचिव एवं स्थानीय शिक्षक के द्वारा सर्वे में त्रुटिपूर्ण सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण किया गया,जिसमें नाम जोड़ने एवं शिक्षक के खिलाफ कार्यवाही करने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपे।

ग्रामीणों ने ज्ञापन में उल्लेख किया है,की पंचायत सचिव लबवंत मांडवी द्वारा तीन चार वर्षो में ग्राम पंचायत कार्यालय को नहीं खोला जा रहा! पंचायत सचिव द्वारा पंचायत का कार्य अपना ही ग्राम परसाकापा में रहकर कार्य किया जाता है? ग्रामीणों ने आरोप लगाया ग्रामीण लोगों को पंचायत संबंधी कार्य के लिए परेशानी होता है।
ग्रामीणों ने ज्ञापन में उल्लेख किया है,की गाँव नवरंगपुर में स्थानीय शिक्षक के द्वारा समाजिक आर्थिक सर्वेक्षण सुची 2023 में त्रुटि पूर्ण सर्वे किये जाने का आरोप लगया है,
कि ग्राम पंचायत नवरंगपुर ग्राम नवरंगपुर पोस्ट रान्हेपुर जनपद पंचायत लोरमी द्वारा छत्तीसगढ़ शासन द्वारा अप्रैल माह में समाजिक आर्थिक सर्वेक्षण ग्राम पंचायत नवरंगपुर में संजीव कुमार लोनिया (सहायक शिक्षक) नवरंगपुर ग्राम प्राथमिक शाला द्वारा किया गया था। सर्वेक्षण कर्ता शिक्षक गांव के निवासी है, अपने घर और परिवार को छोड़कर विभिन्न ग्रामीण का गलत ढंग से आनलाईन किया गया है!
चूंकि कई परिवार का नाम 2002 और 2011 के सर्वे सूची में नाम था जिसे भी ध्यान नही दिया गया।
ज्ञापन सौंपने वाले ग्रामीणों ने समाजिक आर्थिक सर्वेक्षण सूची 2023 में नाम जोड़वाने की माँग किये है,एवं साथ ही उक्त शिक्षक के विरूध नियमानुसार कार्यवाही करने कि मांग किया गया है। यह ज्ञापन कलेक्टर के जनदर्शन में राधिका, पंचू ,सत्यादेवी कुमारी सहित अन्य शिवशंकर बषोड, लोकेंद्र लोनिया, राधिका लोनिया, पंचबाई साहू ,भुनेश्वर लोनिया, बसंत पालेसवार ,नारायण लोनिया, बसंत साहू ,कुमारी रत्ना लोनिया सहित अन्य सामिल है।



