उत्सवछत्तीसगढ़न्यूजलोरमी

जिस प्रकार से छप्पर फाड़कर लोरमी की जनता जिताया ,उसी ताकत के साथ विकास के काम होंगे-अरुण साव

प्रेस क्लब के पत्रकारों को स्मृति चिन्ह भेंट करते

हरिपथलोरमी- (सिटी रिपोर्टर)10 जनवरी बाबा गुरूघासीदास की जयंती के अवसर पर नगर के वार्ड क. 14 राम्हेपुर में एक दिवसीय जयंती बाबा गुरुघासी जयंती एवं सम्मान समारोह में उपमुख्यमंत्री अरुण साव बतौर मुख्य अतिथि सामिल हुये।


अरुण साव ने समाज को संबोधित करते हुये कहा कि आपकी स्नेह और आशीर्वाद के कारण विधायिकी मिली है। आप  जैसे सामान्य कार्यकर्ता हूं, मैं  कोई बड़े घर के आदमी नही हूं, सामान्य परिवार से आता हूँ। आपके आशीर्वाद ने विधायक बनाया मेरी पार्टी ने उपमुख्यमंत्री बड़ी जवाबदारी दिया है, मेरे उपमुख्यमंत्री बनने में आप सब के आशीर्वाद काम आया है ,आप सब के आभार व्यक्त करता हूं हम सब बाबा गुरु घासीदास  के जयंती समारोह में उनको  याद करते है। यह हमारे छत्तीसगढ़ के धरती में एक से बढ़कर एक संत पैदा हुए जिसमें गुरु घासीदास बाबा ने सत्य का मार्ग दिखाने का काम किया।

उन्होंने कहा पुराण में  उल्लेख  है, कि जब धरती में अत्याचार बढ़ जाते हैं तब कोई ना कोई संत इस धरती में पैदा लेते हैं, बाबा गुरुघासी दास ग्राम और समाज को ठीक दिशा प्रदान करते है, बाबा गुरु घासीदास छत्तीसगढ़ के धरती में अवतरित हुये, उन्होंने समाज में जो बुराई है उसे खत्म किया। उनके बताएं हुये रास्ते में हम चल रहे हैं, बाबा का जयंती हर साल धूमधाम से इसी कारण हम मानते हैं समाज की बुराई को दूर करने ऐसे महान संत ने छत्तीसगढ़ धरती में मानव समाज की बुराई को दूर किया।  बाबा ने अनेक काम किया इस धरती में जन्म हुआ है, अच्छा काम करने के लिए यही कारण है, कि हम बाबा को हर साल याद करते हैं और उनकी जन्म जयंती मनाते हैं, गांव-गांव मानते हैं।  आप लोगों ने जिस प्रकार मुझे वोट देख छप्पर फाड़ के वोट देकर जिताया उसी प्रकार उसी  ताकत के साथ में क्षेत्र के विकास के लिए काम करूंगा।  यह जितना मांग आप लोगों ने किया है वह सभी मांग को पूर्ण करने का पूरा प्रयास करूंगा।

इससे पहले सतनामी समाज के द्वारा मुख्य अतिथि ने श्रीराम सेवा समिति, युवाओ को मिलेट्री की निःशुल्क प्रशिक्षण देने वाले फौजी भूपेंद्र सिंह राजपूत , प्रेस क्लब , मुक्ति धाम टीम, युवा मंडल, मानस सेवा समिति को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किये।

 कार्यक्रम का संचालन डीएल भास्कर  एवं स्वागत भाषण पार्षद सलीक बंजारे ने किया। अरुण साव का सतनामी समाज के लोगो ने महामाला, पुष्प गुच्छ एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर समानित किये।

कार्यक्रम में विधायक डोमनलाल कोरसेवाड़ा, पूर्व विधायक तोखन साहू, नप अध्यक्ष अंकिता रवि शुक्ला, वर्षा विक्रम सिंह, रामेश्वर बंजारे , दिनेश साहू,राकेश दुबे, रवि शर्मा, विनय साहू, विश्वास दुबे, सन्तोष साहू फौजी, विकास केशरवानी,धनीराम यादव, अशोक साहू, अनिल सलुजा, देवेश खत्री, रेखचंद कोशले, घनश्याम जोशी , सुखनंदन घुमसरे, खुशबू आदित्य वैष्णव, हेमिन मंगेशकर, पूर्वअध्यक्ष न.पं. मनीष त्रिपाठी, सोहन डड़सेना, माया रानी सिंह, साजिद खान, स्वेता पाठक, दुर्गा गोलू रजक, सुनील लहरे, मुकुल तिवारी, दरबारी यादव, दुष्यंत खत्री, सहित प्रेस क्लब के अध्यक्ष सतीश मिश्रा, सचिव नूतन गुप्ता, साजिद खान, कृष सोनी, जितेंद्र पाठक, राहुल यादव, आकाश सलुजा एवं अन्य लोग बड़ी संख्या महिला पुरूष उपस्थिति रहे। इस अवसर पर दिन में  शिव कुमार तिवारी  एवं रात में छतीसगढ़ी कलाकार भुपेन्द्र साहु ने रंगारंग प्रस्तुति दिए।

error: Content is protected !!