नाबालिग लड़कियों से छेड़खानी एवं गाली-गलौच, मारपीट करने वाले दो आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार…..

हरिपथ- मुंगेली- 18 अक्टूबर नाबालिग लड़कियों से छेड़खानी एवं गाली-गलौच, मारपीट करने वाले दो आरोपी विवेक उर्फ विक्की डाहिरे एवं नरसिंग दिवाकर उर्फ बाउ दिवाकर को मुंगेली पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 418/23 धारा 354, 294, 323, 34 भादवि 8 पॉक्सो एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध।
पुलिस ने बताया कि मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि 10 अक्टूबर को प्रार्थिया ने थाना मुंगेली में रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसकी 17 वर्षीय एवं 14 वर्षीय नाबालिग बालिकाओं के साथ ट्यूशन से घर वापस आते समय विवेक उर्फ विक्की डाहिरे एवं नरसिंग दिवाकर उर्फ बाउ दिवाकर ने हाथ पकड़कर अश्लील कमेंट करते हुए छेड़खानी करने लगे एवं मना करने पर गंदी गालियां देते हुए हाथ-मुक्का से मारपीट किये हैं कि रिपोर्ट पर आरोपियों के विरूद्ध थाना मुंगेली में अपराध क्रमांक 418/23 धारा 354, 294, 323, 34 भादवि 8 पॉक्सो एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण की विवेचना के दौरान दोनो आरोपियों विवेक उर्फ विक्की डाहिरे एवं नरसिंग दिवाकर उर्फ बाउ दिवाकर को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया।
प्रकरण की विवेचना एवं आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी मुंगेली निरीक्षक गौरव पाण्डेय, सउनि रामकुमार यादव, प्रधान आरक्षक भुवन चतुर्वेदी, वासुदेव पटेल, आरक्षक मुकेश ठाकुर, योगेश यादव, विकास ठाकुर, मनोज टंडन एवं महिला आरक्षक सुरैया खाण्डे की भूमिका रही।