युवक की निर्मम हत्या : पुलिस ने अज्ञात हमलावर आरोपी के खिलाफ जुर्म दर्ज कर मामले की जाँच में जुटी…

हरिपथ–मुंगेली-11 सितंबर(फलित जांगणे की रिपोर्ट) ग्राम शुक्लाभांठा के एक युवक को अज्ञात आरोपियों के द्वारा युवक की बीती रात हथियार से हमला कर हत्या करने का सनसनी खेज मामला प्रकाश में आया है। एक अन्य ने भागकर अपनी जान बचाई। पुलिस ने मामले दो अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की विवेचना में जुट गई है।


पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीती रात बुधवार को ग्राम शुक्ला भांठा निवासी हेमप्रसाद उर्फ हेमू 33 वर्ष पिता दिनेश साहू को अस्पताल ले जाने के दौरान मृत्यु हो गई।बताया जा रहा है,मृतक के बाईक एवं पर्स भी लेकर आरोपी फरार हुए है।


थाना में मृतक का दोस्त सूचक हेमचन्द ने बतया की वह मृतक के साथ बायपास रोड ग्राम दाबो मुख्य मार्ग से 50 मीटर अंदर एक मार्ग के पास खाने पीने बैठे थे,उसी दौरान दो अज्ञात तत्व उनके ऊपर हमला कर दिए,जिसमें मृतक के सिर में चोट लगी और वह सूचक जगह से मदद मांगने पास के गाँव गया,जिसके बाद परिजन एवँ थाने वह परिचितों को सूचना दिया। घटना स्थल मदद पर पहुँचे लोग गंभीर रूप से घायल युवक को अस्पताल ले जाने के दौरान दम तोड़ दिया!

गौरतलब है,की मृतक युवक व सूचक पर किसने हमला किया,क्यों किया किन परिस्थितियों में युवक पर हमला हुआ ये सब जांच का विषय है। पुलिस ने घटना स्थल का मुवायना कर फॉरेंसिक एक्सपर्ट की मदद लिया है। मृतक के शव को पंचनामा के बाद पीएम के लिये रवाना किया है।

फास्टरपुर थाना प्रभारी जी.एस. यादव ने बताया कि मामले दो अज्ञात आरोपी के खिलाफ जुर्म दर्ज कर मामले में मर्ग कायम कर पुलिस विवेचना में जुटी है।