गाज गिरने से गाँव के चरवाहे की दर्दनाक मौत एक ग्रामीण 20 फिट छींटक कर दूर फेंका गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।
हरिपथ–लोरमी– 30 मार्च ग्राम बोडतरा कला में मवेशी चराने गये एक चरवाहे की ऊपर आकाशीय बिजली गिरने दर्दनाक मौत हो गई वही एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार चिल्फी थाना क्षेत्रन्तर्गत 30 मार्च को सुबह 8.30 बजे ग्राम बोडतरा कला में दो ग्रामीण मवेशी चराने के लिए गए थे, अचानक मौसम ने करवट लेकर तेज आंधी पानी के साथ आकाशीय बिजली गिरने से बेदराम 33 वर्ष पिता मोहन यादव दर्दनाक मौत हो गई एवं एक अन्य चरवाहा विष्णु 25 वर्ष पिता लाला यादव गाज के चपेट में आकर घायल हो गया , जिसे 50 बिस्तर अस्पताल में भर्ती कराया गया,जिसका उपचार चल रहा है।
बताया जा रहा है कि जिस वक्त तेज गर्जना के साथ आकाशी बिजली गिरी वहां दोनों अपने-अपने मवेशियों को चराने के लिए धरसा खेत के पास गए थे। आकाशी बिजली जैसे ही दोनो चरवाहे के ऊपर गिरी जिसमे वेदराम की मौके पर मौत हो गई , वहीं विष्णु 20 फीट दूर छींटककर घायल हो गया।
घायल विष्णु यादव को लेकर भाजपा नेता विक्रम सिंह अपने वाहन में 50 बिस्तर अस्पताल में भर्ती कराया। बताया जा रहा है कि युवक की हालत में सुधार हो रहा है। चिल्फी थाना प्रभारी सत्येंद्रपूरी गोस्वामी ने बताया की धारा 174 के तहत मर्ग कायम कर मामले को विवेचना में लिया है।