Crime/policeछत्तीसगढ़न्यूजमुंगेली

जमीन विवाद की बात को लेकर तलवार लहराने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार…

हरिपथमुंगेली– 7 सितंबर ग्राम गुना में जमीन विवाद को लेकर तलवार लहराने वाले आरोपी को सिटी कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर न्याययिक रिमांड में जेल भेज दिया।

पुलिस ने मामले का संक्षिप्त विवरण बताया  कि प्रार्थी कौशल मारखण्डे पिता दामनदास मारखण्डे उम्र 45 वर्ष निवासी गुना ने अपने छोटे भाई मनोज कुमार मारखण्डे के विरूद्ध जमीन विवाद को लेकर गाली गलौज कर तलवार निकाल कर जान से मारने की धमकी देने के लिखित रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली मुंगेली में अप.क. 348/2024 धारा 296,351 (2) बीएनएस 25.27 आर्म्स एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया।

मामले की गंभीरता को देखते हुये उप पुलिस महानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गिरिजा शंकर जायसवाल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  पंकज पटेल व अनुविभागीय पुलिस अधिकारी  सालिकराम घृतलहरे के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में टीम ने दबिश दिया।

प्रकरण के आरोपी मनोज कुमार मारखण्डे 40 वर्ष  पिता दामन दास मारखण्डे  निवासी गुना थाना सिटी कोतवाली मुंगेली को तत्काल घेराबंदी कर हिरासत में लिया गया एवं आरोपी से घटना में प्रयुक्त एक लोहे का तलवार जप्त किया जाकर आरोपी  को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर पेश कर जेल दाखिल किया गया है।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक तेजनाथ सिंह,  नोखेलाल कुर्रे, दिलीप साहू , चन्द्र कुमार धुव्र,  अरूण साहू, ओमप्रकाश राठौर, अजय चन्द्राकर एवं थाना स्टाफ सामिल  रहा।

error: Content is protected !!