लोरमी

भोलेनाथ के शोभायात्रा में हर हर महादेव जयकारे से गुंजा मेला स्थल

हरिपथ न्यूज लोरमी- 18 फरवरी महाशिवरात्रि पर्व में शिव पार्वती विवाह में भक्तों ने भगवान शिव की शोभायात्रा  निकालकर बतौर बराती बनकर भक्तों ने हर हर महादेव की जयकारे लगाये। स्वयंभू शिवलिंग में जल अर्पित करने व पवित्र आस्था कुंड में डुबकी लगाने तांता लगा रहा। शोभायात्रा रानीगांव स्थित हरिशोभा वाटिका यज्ञ स्थल से पुराना बसस्टेंड होकर फव्वारा चौक से ब्राम्हणपारा होकर  शिवघाट मेला स्थल तक पहुँची।

महाशिवरात्रि पर्व के पावन अवसर पर आर्यावर्त ब्राह्मण महासभा के तत्वावधान में नगर में पूरी रात्रि महारुद्राभिषेक पूजन की जा रही है। जिसमें भव्य शिव बारात शोभा यात्रा निकाली गई जो नगर के ठाकुरदेव मंदिर से महामाया मंदिर रानीगांव तक रथ में शिव पार्वती साधू संतो की उपस्थिति में विभिन्न वेश-भूषा में बच्चों व कलश लिए महिलाओं नाचते गाते नगर वासियों के साथ आतिशबाज़ी करते हुए निकाली गई।


शोभायात्रा में बाल ब्रह्मचारी संत राम शिरोमणि दास महाराज के मार्गदर्शन में आर्यावर्त ब्राह्मण महासभा के प्रांतीय संगठन महासचिव राकेश तिवारी प्रांतीय प्रभारी रेखेन्द्र तिवारी, प्रांतीय संगठन सचिव प्रज्ञेश तिवारी , संरक्षक राजेन्द्र तिवारी जिला महासचिव अभिजीत तिवारी, राजेश शर्मा,मुकुल तिवारी ,नूतन दूबे अरविंद पाण्डेय,नरेश दूबे आर्यन चौबे ,ज्ञानेंद्र द्विवेदी , जतिन द्विवेदी,प्रबल शुक्ल, आदित्य तिवारी आराध्य तिवारी, महेश केशरवानी, मुकेश केशरवानी, मनोज केशरवानी सहित सैकड़ों की संख्या में नगर व ग्राम वासी उपस्थित थे।

समित्ति के लोग
शोभायात्रा में शिव भक्त

error: Content is protected !!