
हरिपथ–लोरमी– 28 दिसम्बर आन्या अस्पताल में प्रसूता की डिलवरी करने वाले मामले में फरार फर्जी डॉक्टर (सर्जन) को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्याययिक रिमांड में जेल भेज दिया है।

थाना प्रभारी एसआई शोभा यादव से मिली जानकारी के अनुसार प्राथी दुर्गेश कुमार राजपुत पिता हीरालाल उम्र 23 वर्ष साकिन सल्लेया चौकी जुनापारा थाना तखतपुर जिला मुंगेली छ.ग. का दिनांक 27.10.2023 को थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 26-27.10.2023 के दरम्यानि रात को अपनी पत्नि श्रीमती शारदा राजपुत उम्र 22 वर्ष को 50 बिस्तर लोरमी अस्प. गर्भवती होने से डिलवरी हेतु लाये थे जो जिला अस्प. हेतू ले जाने रिफर पश्चात् एम्बुलेन्स वाले की सलाह मे आन्या हॉस्पिटल ले जाने सलाह देने पर सलाह मानकर आन्या अस्प. लाये जहां रात्रि में 03:00 से 04:00 बजे के मध्य आपरेशन के दौरान लापरवाही पुर्वक ऑपरेशन करने से पत्नि शारदा राजपूत की मृत्यु होना रिपोर्ट पर मर्ग कायम कर जांच कार्यवाही मे लिया गया, दौरान विवेचना के आन्या अस्पताल के संचालक महेन्द्र साहू व मैनेजर जितेन्द्र साहू को तलब कर पुछताछ कर आन्या अस्पताल चलाने का वैध दस्तावेज एवं बाहर से डॉक्टर बुलाकर ईलाज करवाने के संबंध में नोटिस देकर वेध दस्तावेज पेश करने नोटिस दिया गया जो किसी प्रकार का दस्तावेज पेश नही किया तथा मृतिका शारदा राजपूत की डिलवरी के दौरान तैयार किया गया डॉक्टर द्वारा फाईल दस्तावेज को जप्त किया गया है। आरोपी महेन्द्र साहू तथा जितेन्द्र साहू के द्वारा अपने अस्पताल में बाहर से डॉक्टर बुलाकर बिना लायसेंस के अस्पताल संचालित कर एवं बिना डिग्री प्राप्त किये सर्जन नागेश्वरमणी पटेल को बुलाकर फर्जी डॉक्टर नागेश्वरमणी पटेल के द्वारा आपरेशन किया गया, ऑपरेशन के दौरान पीड़िता की हालत गंभीर होने पर सिजर के दौरान आधा अधुरा सिलाई को छोड़कर भाग गया, मृतिका शारदा राजपूत की डिलवरी के दौरान जानबुझकर गलत ईलाज कर मृत्यु कारित करना पाया गया है, संचालक महेन्द्र साहू, जितेन्द्र साहू एवं नागेश्वरमणी जो की संलिप्तता पायी गई, ये अन्य डॉक्टरो की डिग्री एवं सील का उपयोग करते थे जिसके एवज मे उन डॉक्टरो का राशि का भुगतान किया जाता था, जिसकी जांच की जा रही है, आरोपी 1 महेन्द्र कुमार साहू पिता शत्रुहन साहू उम्र 36 साल (2) जितेन्द्र कुमार साहू पिता शत्रुहन साहू उम्र 30 साल साकिन मोहतरा तेली थाना लोरमी जिला मुंगेली छ०ग० को दिनांक 28.10.2023 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया था, व प्रकरण मे फरार आरोपी विना डिग्रीधारी डॉक्टर नागेश्वरमणी पटेल की लगातार पतासाजी किया जा रहा था जो नागेश्वरमणी पटेल को लोकेशन प्राप्त होने पर तत्काल वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराया गया।
पुलिसअधीक्षक मुंगेली, चंद्रमोहन सिंह (IPS) के आदेशानुसार प्रकरण मे मामले की गंभीरता को देखते हुये तत्काल कार्यवाही करने एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिभा तिवारी, अनुविभागीय अधिकारी माधुरी धिरही के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी के द्वारा टीम गठित कर फर्जी डॉक्टर नागेश्वरमणी पटेल पिता हीरालाल उम्र 30 वर्ष साकिन लोहरा थाना पाण्डाताराई जिला कबीरधाम को उसके घर से गिरफ्तार कर आज 28 दिसम्बर को न्यायालय पेश कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल किया गया, अन्य संदिग्धों की जांच जारी है। उक्त कार्यवाही में थाना उप निरी. शोभा यादव थाना प्रभारी, प्र.आर. दिलीप साहू, बालीराम ध्रुव, आर० अरूण साहू, सै. कुलदीप राजपूत की भूमिका रही।