मुंगेली

जर्जर पीएम सड़क की मरम्मत कराने जनपद सदस्य ने ज्ञापन सौंपकर नवीनीकरण की मांग किया …

हरिपथ ||  मुंगेली || 8 मई क्षेत्र पौनी के जनपद सदस्य ने अपने क्षेत्र के जर्जर सड़क के मरम्मत को लेकर विगत तीन चार महीनों में जिला के प्राभरी मंत्री, गृह मंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक ज्ञापन सौंप दिये पर सड़क नवीनीकरण और मरम्मत कराने विभागीय अधिकारियों ने सुध नही लिये। कार्यवाही नही होते देख क्षेत्र के नाराज ग्रामीणो में रोष  व्याप्त है?

पौनी क्षेत्र के जनपद सदस्य डॉ. गेंद राम बनर्जी ने बताया वे मुंख्यमत्री भेट मुलाकात कार्यक्रम में 30 अप्रेल को 2023 को निर्माण कार्य सड़क मरम्मत नवीनीकरण कराने मांग किये। इससे पहले जिला के प्रभारी मंत्री गुरु रूद्रकुमार को 25 जनवरी 2023 आवेदन दिया गया। प्रदेश के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू को 31 मार्च 2023 आवेदन देकर अवगत कराया गया।  इस जर्जर सड़क मुंगेली कलेक्टर को भी आवेदन देकर अवगत कराने की बातें सामने आई है।

मुंगेली जिले के अंतर्गत आने वाले ग्राम पौनी ,उसलापुर,टेढ़ाधौरा, विचारपुर,चुचरुंगपुर ,मानपुर, भीमपुरी, दुल्लापुर से भालापुर आदि सड़क सामिल है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत निर्मित मार्ग जो जर्जर हालत होने के कारण जगह जगह पर बड़े बड़े गढ्ढे हो गए हैं। पांच वर्ष पूर्व हुई सड़क का आज तक मार्ग को दुरुस्त नही किया गया? 

जनपद सदस्य गेंदराम ने बताया कि क्षेत्र की  इस सड़क की महत्वपूर्ण सड़क को मरम्मत करना अति आवश्यक है,इस सड़क में प्रतिदिन सैकड़ो लोगो का आवागमन होता  है। जर्जर सड़क के गड्डे में राहगीर  बेवजह ही आये दिन दुर्घटना के शिकार होते है? बल्कि गन्तव्य स्थान तक पहुँचने में लेट लतीफी के कारण स्कुली बच्चों को स्कूलों में पढ़ाई प्राभवित होती रही है! उन्होंने जिला के अधिकारियों से त्वरित सड़क मरम्मत कराने गुहार लगाई है।

error: Content is protected !!