अपराधछत्तीसगढ़पुलिसमुंगेली

महाराष्ट्र, तेलंगाना एवं छत्तीसगढ़ अन्य जिलों से 13 गुम नाबालिग बालक/बालिकाओं को पुलिस बरामद करने में मिली सफलता….

जिला पुलिस मुंगेली द्वारा गुम बालक/बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु 01 से 31 जनवरी तक चलाया गया ऑपरेशन मुस्कान अभियान।
कुल 13 नाबालिग बालक/बालिकाओं को किया गया बरामद थाना/चौकी में गठित विशेष टीम द्वारा की गई दस्तयाबी।

हरिपथमुंगेली-2 फरवरी जिला पुलिस द्वारा गुम नाबालिग बालक/बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु दिनांक 01.01.2024 से 31.01.2024 तक ऑपरेशन मुस्कान अभियान मुस्कान चलाया गया। जिसके तहत थानावार विशेष टीम गठित कर कुल 13 गुम बालक/बालिकाओं की दस्तयाबी की गई है। जिसमें 05 बच्चों को जिले से, 04 बच्चों को छ.ग. के दीगर जिला एवं 04 बच्चों को दीगर राज्यों से बरामद किया गया है। जिसमें थाना थाना मुंगेली द्वारा 01 बच्चे को जिला मुंगेली से एवं 01 बच्चे को दीगर राज्य पुणे महाराष्ट्र से बरामद किया गया है।

इसी प्रकार थाना लोरमी द्वारा 02 बच्चों को जिला मुंगेली से एवं 01 बच्चे को दीगर जिला कोरबा से, थाना पथरिया द्वारा 01 बच्चे को दीगर जिला रायपुर से, थाना जरहागांव द्वारा 01 बच्चे को जिला से एवं 01 बच्चे को दीगर राज्य पुणे, महाराष्ट्र से, थाना लालपुर द्वारा 01 बच्चे को जिला मुंगेली से एवं 01 बच्चे को दीगर राज्य तेलंगाना से, थाना फास्टरपुर द्वारा 01 बच्चे को दीगर जिला रायपुर एवं 01 बच्चे को दीगर राज्य हैदराबाद, तेलंगाना से एवं थाना चिल्फी द्वारा 01 बच्चे को दीगर जिला ग्राम धारसिवा थाना लवन जिला बलौदाबाजार से बरामद कर वैधानिक कार्यवाही की गई है।

error: Content is protected !!