साल्हेघोरी हाईस्कूल के विद्यार्थियों ने सड़क पर बैठकर शिक्षकों की मांग किये.. एसडीएम,तहसीलदार व शिक्षाधिकारी पहुँचकर मामला सुलझाया…

हरिपथ ◆ लोरमी – 25 अगस्त ग्राम साल्हेघोरी के शासकीय हाईस्कूल के विद्यार्थियों ने शिक्षकों कमी को दूर करने सड़क पर बैठ गयी। छात्रों की मांग है कि स्कूल में शिक्षकों की कमी होने के कारण उनकी पढ़ाई प्रभावित हो रही है।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम साल्हेघोरी शासकीय हाई स्कूल में नौवीं, दसवीं की कक्षा संचालित होती है। जिसमें नौवी कक्षा में 76 और दसवीं में 46 बच्चे अध्यनरत हैं। छात्र छात्राओं का कहना है,की विभिन्न विषयों के शिक्षक नहीं होने के कारण उनके प्रभाव पढ़ाई प्रभावित हो रही है।
छात्रों ने बताया कि स्कूल में महज तीन ही शिक्षक द्वारा अध्यापन का कार्य कराया जा रहा है। उसमें भी एक अतिथि शिक्षक के रूप में अध्यापन का कार्य करा रहे हैं। स्कूल के साफ सफाई व्यवस्था के लिए यहां चपरासी की भी नियुक्ति नहीं की गई है, जिसके कारण साफ सफाई भी विद्यार्थियों करने विवश है। विद्यार्थियों ने मांग किया है, कि जल्द ही उनके विद्यालय में शिक्षकों की नियुक्ति किया जाए जिससे उनकी पढ़ाई प्रभावित नही हो सके।
गौरतलब है,की क्षेत्र में इन दिनों सड़क बाधित कर अपनी मांग करना प्रचलन जोर पकड़ते हुए दिख रहा है। दो दिन पूर्व ही ग्राम अखरार क्षेत्र के ग्रामीण नगर में चार घण्टे तक सड़क बाधित कर अपनी मांग पर अड़े रहे,लोग इससे राहगीर बेवजह ही परेसान हुए। हालाकि उन्होंने सड़क जाम की सूचना पहले ही बतौर ज्ञापन देकर प्रशासन को अवगत कराया था।

ग्राम गोड़खामहि से डिंडौरी मार्ग सड़क पर बाधित कर अपनी मांग को लेकर विद्यार्थियों ने सड़क बाधित कर धरने पर बैठ गए। उनकी मांग है, कि जल्द ही स्कूल में सभी विषय पर शिक्षकों नियुक्ति व लिपिक के साथ स्वीपर भी स्कुल को दिए जाए। बताया जा रहा है, प्राचार्य भी विद्यार्थियों को सड़क जाम करने से रोकने में असमर्थ रहे?
मामले की जानकारी मिलने पर एसडीएम पार्वती पटेल व तहसीलदार एवं विकासखण्ड शिक्षाधिकारी डी.एस. राजपूत मौके पर पहुँचकर आंदोलनरत विद्यार्थियों से चर्चा कर रहे हैं।