अपराधकिसानछत्तीसगढ़न्यूजलोरमी

एसडीएम के नेतृत्व में दो धान खरीदी केन्द्रो से कुल 110.80 क्विंटल धान को जब्त कर कार्यवाही…

हरिपथलोरमी– 12 जनवरी क्षेत्रांतर्गत स्थित धान उपार्जन केन्द्र खुड़िया,अखरार निरीक्षण  अनुविभागीय अधिकारी (रा.)  प्रवीण तिवारी, मंडी उप निरीक्षक हर्षवर्धन पाटले एवं पटवारी प्रकाश कुमार वर्मा एवं रमन कतलम की संयुक्त टीम द्वारा निरीक्षण किया गया। दोनों धान खरीदी केन्द्रो से कुल मिलाकर 110.80 क्विंटल धान को जब्त कर नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है।

 निरीक्षण के दौरान पाया गया कि चंदर सिंह पिता स्व. गोपाल सिंह निवासी ग्राम कटामी द्वारा कुल 54 क्विंटल (135 बोरी) सुरही गांव के व्यापारी श्यामलाल से लेकर धान खरीदी केन्द्र खुड़िया में विक्रय हेतु लाया गया, जिसे अनुविभागीय अधिकारी के निर्देश पर हर्षवर्धन पाटले मंडी उप निरीक्षक लोरमी द्वारा उक्त धान को जब्त कर धान खरीदी प्रभारी खुड़िया के सुपुर्द किया गया। 

इसी प्रकार जोहन पिता स्व. तिहारी निवासी ग्राम सुरही द्वारा कुल 33.60 क्विंटल (84 बोरी) धान लाया गया था, जिसमें से 10 बोरी मात्र (04 क्विंटल) जोहन का पाया गया बाकी 74 बोरी धान (29.60 क्विंटल) उसके गांव के व्यापारी दानसिंह ठाकुर का होना पाया गया।

इसी प्रकार बिरसो पति जैतू निवासी ग्राम बोईरहा द्वारा कुल 63 बोरी धान (25.60 क्विंटल) लाया गया था, जिसमें से 13 बोरी (5.20 क्विंटल) व्यापारी मंजू ग्राम बोईरहा से लाया गया था। उक्त धान को मंडी उप निरीक्षक द्वारा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के निर्देश से जब्त कर धान खरीदी प्रभारी खुड़िया के सुपर्द किया गया।

धान उपार्जन केन्द्र ग्राम अखरार में तहसीलदार गरिमा मनहर अनंत, मंडी उप निरीक्षक देवराज जगत, पटवारी राकेश साहू के संयुक्त दल द्वारा आकस्मिक निरीक्षण किया गया ।

जिसमें ग्राम अखरार के किराना व्यापारी अश्विनी पिता रंजन जायसवाल के दुकान में 15 क्विंटल अवैध धान एवं गुलजारी लाल पिता जनकराम जायसवाल के दुकान में 07 क्विंटल धान इस प्रकार कुल 22 क्विंटल धान की जप्ती मंडी अधिनियम के तहत की गयी।

error: Content is protected !!