तीजा में आरगेंजा साड़ी महिलाओं की पहली पसंद…पार्लर में एडवांस बुकिंग..

हरिपथ – लोरमी- 16 सितंबर प्रदेश में पारम्परिक पर्व तीज के लिए कपड़ा प्रतिष्ठान में इन दिनों महिलाओं द्वारा विभिन्न प्रकार की साडियों की जमकर खरीददारी किया जा रहा। सजने के लिये महिलाएं ब्यूटीपार्लर में एडवांस बुकिंग कर रहें है। सुहागिन स्त्रियां मायका में आकर सजने सँवरने से लेकर शापिंग खुब किया जा रहा है।

नगर के प्रतिष्टित माँ दुर्गा संसार के मालिक रततमणि केशरवानी एवं विकास केशरवानी ने बताया कि उनके प्रतिष्ठान में प्रचलित साड़ीयो में ऑर्गेनजा, डोला सिल्क,बुटीक,पेपर कॉटन, पेपर सिल्क ,बेंगलुरु सिल्क, बनारसी, चुनरी डाइंग, लक्ष्मीपति, सुभाष ,विशाल साड़ियों की भरपूर वैरायटी के साथ तैयारी की गई हैं। सूरत से डायरेक्ट तीज पर्व में महिलाओं के लिए आकर्षक डिजाइन साडियों मंगाई गई है। महिलाओं में आन डिमांड आरगेंजा साड़ियां 400₹ से 5000₹ तक के साड़ियां उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि अभी तीज में आरगेंजा की साड़ी महिलाएं ज्यादा खरीदी कर रही ,जिसमे उनके पास इस आरगेंजा विरायती में भरपूर रेंज में उपलब्ध है।

ब्यूटीपार्लर महिलाओं ने एडवांस बुकिंग- तीज त्योहार में महिलाए पर्व को लेकर खासा उत्साह नजर आ रहा है महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए दिनभर निर्जला व्रत रहती है पूरे उत्साह के साथ सजने सवरने के उपाय कर रहीं है।

ब्यूटी पार्लर के ब्यूटीशियन डेजी छाबड़ा ने बताया उनके संस्थान में लगभग 15 दिन पूर्व से ही महिलाओं ने पार्लर अपनी एडवांस बुकिंग भी करवाये है। नई लूक के हेयर कट ..बेहतरीन ग्लोइंग फेसिअल . हेयर स्पा … बॉडी ब्लीच..मेनिक्योर पेडीक्योर ..स्मूथनिंग के जरिये पार्लर मे उनकी सुंदरता को और निखारने सवारने की हमारे यहां अच्छी क़्वालिटी के गहनों जैसे गले का हार मांग टिका कुंदन सेट कांच की चूड़ियों पायल बिछिया एड़ी के सेट नेल पॉलिश हाइलाइटर लिपिस्टिक्स आदि सौंदर्य प्रसाधन की भारी मांग पर है। इसके लिए पैकेज भी रखें है,इस वर्ष 999 से लेकर 3999 के बेस्ट पैकेजेस भी उप्लन्ध है।
