जिला स्तरीय युवा उत्सव सम्पन्न, पंच-प्रण पर आधारित कार्यक्रम में सांसद साव रहे मुख्य अतिथि, प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले युवा हुए पुरस्कृत…

हरिपथ ◆ मुंगेली ◆ 23 मई नेहरू युवा केन्द्र बिलासपुर (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार) द्वारा मुंगेली के बी.आर. साव उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन किया गया, यह आयोजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिये गए पंच-प्रण थीम पर आधारित भारत @2047 पर रहा।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बिलासपुर लोकसभा सांसद अरुण साव रहे ,अध्यक्षता बी.आर. साव उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डी. के. घोसले ने किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर पालिका मुंगेली के उपाध्यक्ष मोहन मल्लाह, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष शैलेश पाण्डेय, जिला पंचायत सदस्य दुर्गा उमाशंकर साहू, जनपद पंचायत सभापति शैलेन्द्र तिवारी, पार्षद हीरालाल साहू, जितेंद्र दावड़ा रहे।
इस युवा उत्सव आयोजन में 5 प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन हुये। जिसमें युवा कलाकार चित्रकला (पेंटिंग) प्रतियोगिता, युवा कलाकार कविता लेखन प्रतियोगिता, मोबाइल फोटोग्राफी प्रतियोगिता, भाषण व सामुहिक सांस्कृतिक नृत्य प्रतियोगिता इस सभी कार्यक्रम में जिले के युवाओं ने हिस्सा लिया!
अतिथियों ने माँ सरस्वती के छायाचित्र में माल्यापर्ण कर युवा उत्सव की शुरुआत की गई,और फिर अतिथियों का स्वागत किया गया,। नेहरू युवा केन्द्र बिलासपुर के जिला युवा अधिकारी सौरभ कुमार निषाद ने युवा उत्सव में पंच-प्रण के विषय मे जानकारी अतिथियों और युवाओं को दिया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि बिलासपुर लोकसभा सांसद अरुण साव ने कहा कि राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित होना चाहिए, आज जो विश्व मे भारत का नाम हो रहा है वो हमारे द्वारा किये गए कार्यो को लेकर हो रहा है, हमारा देश युवाओ का देश है और युवाओं को सदैव राष्ट्र के हित मे सोच रखनी चाहिए, ऐसे कार्यक्रम का हिस्सा बनकर अपने प्रतिभा को उभारे, प्रधानमंत्री नरेंद मोदी के द्वारा दिये गए पंच-प्रण के उद्देश्यों को हम सभी मिलकर पूरा करे जिसमे आने वाले 2047 तक विकसित भारत का निर्माण हो सके, गुलामी की हर सोच से मुक्ति हो, हमारे पूर्वजों ने जो विरासत हमे दिया है। उसपर गर्व होना चाहिए, एकता और एकजुटता से रहे, नागरिकों को अपने हर कर्तव्यों के बारे में जानकारी हो ऐसे में हम पंच प्रण को चरितार्थ कर पाएंगे! उन्होंने कार्यक्रम की सराहना करते हुए प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को मोमेंटो व राशि देकर पुरस्कृत किया वही सभी प्रतियोगिता के निर्णायकों का मोमेंटो देकर सम्मानित किया, स्टॉल के माध्यम से लोगों तक जानकारी पहुचाने वाले संस्थाओ को सम्मानित किया।

प्रतियोगिता में उत्कृष्ट स्थान में रहे-युवा- चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अजंलि, द्वितीय स्थान हितेश्वरी, तृतीय स्थान सुनीता रही, कविता लेखन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कविता, द्वितीय स्थान बसन्त वर्मा, तृतीय स्थान कामनी साहू रही, युवा कलाकार मोबाइल फोटोग्राफी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अजय यादव, द्वितीय स्थान विनय लहरे, तृतीय स्थान तरुण साहू रहे, भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सूरज शर्मा, द्वितीय स्थान नवीन सिंह, तृतीय स्थान मुकेश कुमार मोदी रहे, संस्कृति कार्यक्रम में प्रथम स्थान चंचल एवं साथी, द्वितीय स्थान विनय की टीम, तृतीय स्थान ज्ञान सागर विद्या मंदिर रहा, इस सभी को पुरस्कृत किया गया!स्टॉल के माध्यम से संस्थाओ ने युवाओं को जानकारी-
युवा उत्सव में स्टॉल के माध्यम से संस्थाओ ने लोगो को जानकारी प्रदान किया जिसमें आस्था समिति मुंगेली,समर्पित केंद्र बिलासपुर,दीनबन्धु हेल्प फाउंडेशन मुंगेली,रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय रायपुर रही!! कार्यक्रम का संचालन परषोत्तम रजक व सूरज शर्मा ने किया, अंतिम में आभार प्रदर्शन अजय यादव ने किया, उक्त कार्यक्रम में महानिदेशक पूर्व प्रतिनिधि हरिशचंद्र यादव, वर्तमान प्रतिनिधि सुमित तम्बोली, सामाजिक कार्यकर्ता यश गुप्ता, विद्यालय के समस्त स्टॉप, राष्ट्रिय युवा स्वयंसेवक अरुण साहू, कुशाल यादव, दिलीप साहू, अजय यादव, धनेश रजक, नितेश मोहले, कमल देवांगन, नीरज, परमेश्वर साहू, सुरेश कुमार राजपूत सहित बड़ी संख्या में युवा उपस्थित रहे।