मिट्टी तेल छिड़ककर आग लगाकर हत्या करने वाले आरोपी पति गिरफ्तार…

दूसरी पत्नि लाने की बात पर विवाद के चलते आरोपी पति ने माता-पिता के साथ मिलकर हत्या को अंजाम दे दिया। आरोपी पवन तिवारी को थाना लोरमी पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जेल।आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 24/24 धारा 307, 302, 34 भादवि के तहत अपराध पंजीबदध।
हरिपथ–लोरमी– 15 फ़रवरी पुलिस ने मामले का संक्षिप्त विवरण बताया कि थाना अंतर्गत ग्राम मसना निवासी मृतिका संगीता तिवारी पति पवन तिवारी का अस्पताली मेमो थाना लोरमी में प्राप्त हुआ था, जिसके आधार पर मृतिका संगीता तिवारी के पिता कालिका प्रसाद पाण्डेय एवं भाई निकेश कुमार पाण्डेय का कथन के आधार पर थाना लोरमी में 17 जनवरी को अपराध क्रमांक 24/24 धारा 307, 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण में विवेचना के दौरान हत्या का प्रकरण होने से प्रकरण में धारा 302 भादवि जोड़ी जाकर घटना स्थल का निरीक्षण कर अन्य गवाहों का कथन लेखबद्ध करते हुए लोरमी पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मृतिका के पति पवन तिवारी को गिरफ्तार कर सघन पूछताछ किया गया, जिसके द्वारा दूसरी पत्नी बनाने की बात पर पत्नी से विवाद के चलते अपने मां सुशीला तिवारी एवं पिता देवीदयाल तिवारी के साथ मिलकर पत्नी पर मिट्टी तेल छिड़कते हुए आग लगाना स्वीकार किया गया है, जिनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त मिट्टी तेल का डिब्बा एवं मृतिका के जले हुए कपड़े जप्त कर आरोपी पवन तिवारी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया।
प्रकरण की विवेचना एवं आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी निरीक्षक अखिलेश वैष्णव, उपनिरीक्षक शोभा यादव, सउनि निर्मल घोष, आरक्षक राहुल ठाकुर की भूमिका रही।