मुस्लिम यूथ विंग ने हज में जाने वाले हाजियों का किया इस्तिकबाल…

हरिपथ ◆मुंगेली◆ 11 हज इस्लाम के महत्वपूर्ण स्तंभ है. हर साल पूरी दुनिया से 25 से 30 मिलियन मुसलमान हज के लिए सऊदी अरब के पवित्र शहर मक्का में इकट्ठे होते हैं और हज की रस्मों को अदा करते हैं। मुंगेली क्षेत्र से हज के लिए पूर्व मंत्री मोहम्मद बशीर खा के पुत्र वाशी अहमद और उनकी पत्नी सितारा बेगम,, सहित मुंगेली जिले से भी अन्य लोग हज करने के लिए जा रहें है। हज में जाने वालो का मुंगेली यूथ विंग के द्वारा फूलो की माला पहनाकर और फतेह दे कर इस्तेकबाल किया गया है । उनके सफर में किसी भी प्रकार की कोई परेशानी न आए इसके लिए सलामती की दुआ भी मांगी गई। इसके साथ ही वाशी अहमद ने मुंगेली शहर के लिए अमन शांति के लिए दुआ मांगने की बात कही
हज में जाने का महीना शुरू हुआ है । जहा दुनिया भर से मुस्लिम जमात के लोग मक्का मदीना सऊदी अरब हज के लिए जा रहे है, यह हज का महीना मुस्लिम समाज के लिए बहुत पवित्र महीना माना जाता है। उर्दू कलेंडर के हिसाब से इस बार बकरीद का 29 जून को मनाया जाएगा । सऊदी अरब में 28 जून को हज के रस्म को अदा की जाएगी । इस्तेकबल की कड़ी में मुंगेली यूथ विंग के सदस्य उपस्थित रहे।