लोरमी
पॉवर लिफ्टिंग चैम्पियनशिप में कोतरी स्कुल के आशुतोष छत्तीसगढ़ में द्वितीय स्थान…

हरिपथ • लोरमी– 5 सितंबर गत दिवस राजनांदगांव में राज्य स्तरीय पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप का आयोजन जिला पॉवर लिफ्टिंग एसोसिएशन छत्तीसगढ़ के छठवें पॉवर लिफ्टिंग चैम्पियनशिप आयोजित हुये, जिसमे कोतरी डीएव्ही स्कुल में अध्ययनरत आशुतोष उपाध्याय ने उक्त खेल में भाग लेकर राज्य में द्वितीय स्थान रहा।

आशुतोष ने समस्त चरणों को कुल मिलाकर मिलाकर 74 किलोग्राम का भार उठाया है। जिसमें उसको राज्य में द्वितीय स्थान हासिल किया। उम्दा प्रदर्शन से क्षेत्र के लोगो मे हर्ष व्याप्त है। उनकी इस सफलता पर परिवारजनों के साथ- साथ विद्यालय के प्राचार्य हिमांशु एवं स्कुल शिक्षकों ने बधाई प्रेषित किये है।