छग.लघु वेतन शासकीय चतुर्थ कर्मचारी संघ ने नियमितिकरण की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम संसदीय सचिव को सौपा ज्ञापन…

हरिपथ ◆ लोरमी – 13 अगस्त छ.ग.लघु वेतन शासकीय चतुर्थ वर्ग कर्मचारी संघ जिला शाखा मुंगेली प्रतिनिधि मण्डल द्वारा स्थानीय विश्राम गृह लोरमी में शिशुपाल शोरी संसदीय सचिव परिवहन,आवास एवं पर्यावरण,वन विभाग विधि विधायी कार्य छ.ग.शासन एवं इंदरशाह मण्डावी संसदीय सचिव राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग छ.ग.शासन को नियमितिकरण की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया।
शनिवार को संघ के प्रांतीय सचिव एवं जिलाध्यक्ष मुंगेली कामता प्रसाद साहू ने मुख्यमंत्री द्धारा दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को 4000/- मासिक श्रम सम्मान राशि प्रदान करने की घोषणा हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया। साथ ही दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों की समस्याओं को विस्तार पूर्वक ध्यानाकर्षण कराया गया और बताया कि वे कर्मचारी जो विगत 15-20 वर्षों से कार्य करते आ रहे हैं एवं जिन कर्मचारियों की उम्र 50-55 वर्ष हो गयी है उन कर्मचारियों के लिए 4000/- रुपये कोई मायने नहीं रखता। साथ ही ऐसे कर्मचारी साथियों की असमायिक दुर्घटना वह मृत्यु होने पर कर्मचारियों की नियमितिकरण नही होने के कारण शासन द्वारा कोई भी प्रकार लाभ एवं सहयोग व अनुकम्पा नियुक्ति प्राप्त नहीं होता है इसलिए कांग्रेस पार्टी अपनी चुनावी जनघोषणा में किये गये वायदे के अनुसार दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों की नियमितिकरण करने आग्रह किये।
संसदीय सचिव द्धय द्धारा संघ की ओर से किये मांग को गंभीरता से सुना और संघ प्रतिनिधि मण्डल को आश्वस्त किया कि सरकार इस दिशा में कार्य कर रही है और मुख्यमंत्री जी अतिशीघ्र नियमितिकरण की सौगात भी देंगे। साथ ही संघ द्धारा दिये गये मांग पत्र को मुख्यमंत्री तक पहुंचाने व उनसे चर्चा करने की बात कही।

इस दौरान थानेश्वर साहू ,अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग एवं सागर सिंह बैस जिलाध्यक्ष कांग्रेस पार्टी एवं संघ प्रतिनिधि मंडल में प्रांतीय सचिव एवं जिलाध्यक्ष कामता प्रसाद साहू, जिला महामंत्री विरेन्द्र सिंह राजपूत , जिला उपाध्यक्ष नेतराम गबेल,तहसील अध्यक्ष लोरमी लक्ष्मण सिंह मरावी , धनसाय जांगड़े,मनीष बघेल,गजपति साहू, रमाकांत अनुरागी, विनोद साहू, टाईगर गबेल एवं झामलाल यादव शामिल थे।