मुंगेली

कलेक्टर ने रामशरण ज्ञानी को प्रदान किया अनुकम्पा नियुक्ति पत्र

हरिपथ मुंगेली 06 सितम्बर कलेक्टर राहुल देव ने मंगलवार को जिला कलेक्टोरेट स्थित कार्यालय में महिला एवं बाल विकास विभाग अंतर्गत कार्यरत श्री शिवनारायण राम के आकस्मिक निधन हो जाने पर उनके पुत्र रामशरण ज्ञानी को अनुकम्पा नियुक्ति पत्र प्रदान किया और शासन द्वारा दी जा रही जिम्मेदारी का गंभीरतापूर्वक निर्वहन करने की बात कही।

जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि महिला एवं बाल विकास विभाग में स्व. श्री शिवनारायण राम भृत्य के पद पर पदस्थ था, जिसका 09 नवंबर 2022 को आकस्मिक निधन हो गया था, जिसके बाद उनके पुत्र रामशरण ज्ञानी को भृत्य के पद पर अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान की गई। इस अवसर पर अपर कलेक्टर विजेन्द्र पाटले सहित संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!