प्री. एवं पोस्ट मैट्रिक अनुसूचित जाति के 33 छात्रावास व आश्रामों के उन्नयन कार्य हेतु 96 लाख रूपये से अधिक की दी स्वीकृति ,जिला खनिज संस्थान न्यास के शासी परिषद की बैठक सम्पन्न

हरिपथ ◆ मुंगेली ◆ 28 जुलाई जिला खनिज संस्थान न्यास के शासी परिषद की बैठक जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभा कक्ष में आज सम्पन्न हुई। बैठक में प्री. एवं पोस्ट मैट्रिक अनुसूचित जाति बालक एवं बालिका के 33 छात्रावास व आश्रामों के उन्नयन के लिए 96.27 लाख रूपये की कार्योत्तर स्वीकृति दी गई।
बैठक में अपर कलेक्टर विजेन्द्र पाटले ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में विभिन्न कार्यो के लिए 43 करोड रूपये की राशि अनुमोदित किया गया है। इनमें से 8.231 करोड रूपये उच्च प्राथमिकता एवं अन्य प्राथमिकता के विभिन्न कार्यो में खर्च किये जा चुके है।
उन्होने बताया कि पिछले बैठक में उच्च प्राथमिकता के कार्य जिसमें पेयजल, पर्यावरण संरक्षण एवं प्रदूषण नियंत्रण उपाय, स्वास्थ्य देखभाल, शिक्षा, महिला एवं बाल कल्याण, वृद्ध और निशक्तजन कल्याण, स्वच्छता, कृषि एवं अन्य सम्बद्ध गतिविधियां एवं कौशल विकास व स्वरोजगार के अंतर्गत 13.477 करोड़ रूपये के कुल 80 कार्यो की स्वीकृति दी गई थी। इसमें से 79 कार्य प्रगतिरत है। इसी तरह अन्य प्राथमिकता क्षेत्र के भौतिक अधोसंरचना ऊर्जा एवं जल विभाजन विकास, सार्वजनिक परिवहन, सांस्कृतिक मूल्यो का संरक्षण और युवा गतिविधि हेतु 3.066 करोड रूपये के 132 कार्यो की स्वीकृति दी गई थी। इनमें से 130 कार्य प्रगतिरत है।
शासी परिषद की बैठक में कलेक्टर राहुल देव एवं पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह कलेक्टर निवास से विडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से जुड़े रहे।
इस अवसर पर मुंगेली विधायक पुन्नूलाल मोहले, लोरमी विधायक धर्मजीत सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष लेखनी सोनू चंद्राकर, छत्तीसगढ़ श्रम कल्याण मण्डल के सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य अम्बालिका साहू सहित समिति के अन्य सदस्यों ने अपने-अपने क्षेत्र के विकास के लिए विभिन्न प्रस्ताव रखे और आवश्यक सुझाव भी दिए। बैठक में संयुक्त कलेक्टर अजीत पुजारी सहित संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद रहें।