

हरिपथ–लोरमी-वनग्राम मंजूरहा राजस्व एवं मंडी के टीम ने एक व्यपारी से 705 बोरी (282 क्विंटल) धान जब्त कर कार्यवाही किया है।

जिला कलेक्टर के निर्देश पर अवैध धान संग्रहण का निरीक्षण राजस्व दल एवम् मंडी दल नायब तहसीलदार चन्द्रप्रकाश सोनी ,शांतनु तारम के नेतृत्व में विहर्ष वर्धन मंडी उप निरीक्षक भूपेंद्र गुप्ता, भागवत सूर्यवंशी के संयुक्त दल द्वारा ग्राम मंजुरहा निवासी मुन्ना यादव पिता बाबूलाल यादव के घर से अवैध धान भंडारण 705 बोरी (282 क्विंटल) धान जब्त किया गया।

इधर कलेक्टर ने ग्राम दुल्लापुर बैरियर जंगल क्षेत्र खुड़िया उपार्जन केंद्र की तरफ आ रहे। धान रखे वाहनों का टोकन एवम् पर्ची पट्टा निरीक्षण राजस्व दल नायब तहसीलदार सी पी सोनी शांतनु तारम पटवारी रमन कतलम आर ए ई ओ रामेश्वर ध्रुव द्वारा किया गया। निरीक्षण पश्चात् सही पाय जाने पर वाहनों को एंट्री दिया जा रहा है।










