अवैध शराबआबकारीन्यूजलोरमी

आबकारी विभाग ने दबिश देकर आरोपी से  07 लीटर कच्ची महुआ शराब किया जब्त…

हरिपथलोरमी -18 जून को  ग्राम कोदवामहंत में आबकारी विभाग ने  छापामार कार्रवाई करते हुए 07 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त किया गया है। 

      सहायक आयुक्त आबकारी राजेश जायसवाल ने बताया कि आबकारी उप निरीक्षक मरकाम के नेतृत्व में गठित टीम ने गत दिवस ग्राम कोदवामहंत में दबिश दी गई टीम ने मौके पर आरोपी जोहन सिंह मरावी से अवैध रूप से रखी गई कच्ची महुआ शराब बरामद की गई। 

उन्होंने बताया कि आरोपी के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धाराओं के तहत कार्रवाई की जा रही है। कार्रवाई में आबकारी विभाग के स्टॉफ मौजूद रहे।

error: Content is protected !!