लालपुर धाम में गुरू घासीदास मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए सीएम ने किये 50 लाख देने की घोषणा…

लालपुर धाम में गुरू घासीदास जयंती समारोह में सीएम विष्णु देव साय, डिप्टी सीएम अरुण साव,केन्दीय राज्यमंत्री-तोखन साहू,मंत्री दयाल दास बघेल एवं सतनामी कल्याण समिति के अध्यक्ष गौटिया फणीश्वर पाटले सामिल हुए।
सबका साथ, सबका विकास के मूलमंत्र के साथ आगे बढ़ रही सरकार- विष्णु देव साय-लोरमी में नालंदा परिसर का होगा निर्माण
हरिपथ–लोरमी-18 दिसंबर ग्राम लालपुर धाम में आयोजित गुरू घासीदास जयंती एवं तीन दिवसीय मेला कार्यक्रम में का शुभारंभ मुख्य मंत्री विष्णु देव साय ने किया । उन्होंने यहां बाबा गुरू घासीदास मंदिर एवं जैतखाम में पूजा-अर्चना कर राज्य की खुशहाली एवं समृद्धि के लिए बाबा का आशीर्वाद लिया।

मुख्यमंत्री साय एवं अन्य अतिथियो सहित अतिथियों का कार्यक्रम स्थल पहुंचने पर सतनामी कल्याण समिति के सदस्यों ने गजमाला पहनाकर भव्य स्वागत किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि बाबा गुरु घासीदास के संदेशों को अपनाते हुए हमारी सरकार सबका साथ, सबका विकास, सबका प्रयास और सबका विश्वास के मूलमंत्र के साथ विकास की दिशा में आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा बाबा गुरू घासीदास ने ऊंच-नीच, भेद-भाव, छूआछूत का प्रबल विरोध किया, मनखे-मनखे एक समान का उपदेश दिया।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी के अनुरूप 70 लाख से ज्यादा महिलाओं को महतारी वंदन योजना का लाभ मिल रहा है। तेंदूपत्ता संग्रहण का पारिश्रमिक दर बढ़ाकर 5500 रूपए किया गया है। 3100 रूपए प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदी की जा रही है। सरकार द्वारा अनुसूचित जाति और जनजाति के लोगों के विकास पर ध्यान देते हुए प्राधिकरण का गठन किया गया है। यूपीएससी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए दिल्ली के ट्रायबल यूथ हॉस्टल में सीटों की संख्या बढ़ाई गई है, ताकि अधिक से अधिक युवाओं को पढ़ाई और बेहतर शिक्षा का लाभ मिल सके। शिक्षा ही विकास का मूल मंत्र है सभी शिक्षित होकर आगे बढ़े। इसके लिए उन्होंने लोरमी में नालंदा परिसर का निर्माण करने की बात कही। इसके साथ ही लालपुर में गुरू घासीदास मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए 50 लाख रूपए की घोषणा की।

केंद्रीय मंत्री तोखन साहू ने गुरू घासीदास जयंती की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि लालपुर धाम में हर समाज के लोग आते हैं और श्रद्धा के साथ सर झुकाते है। आज बाबा की 268वीं जयंती मना रहे हैं, ताकि बाबा के पद चिन्हों पर चलकर आगे बढ़ते हुए समाज की बुराइयों को दूर कर सकें। उन्होंने कहा कि बाबा गुरू घासीदास ने अपनी साधना और तपस्या के बल पर पूरे मानव समाज को एकता के सूत्र में बांधा। छूआछूत की भावना को दूर करते हुए सर्व समाज को आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। उन्होंने संत समाज को नमन करते हुए सांसद निधि से लालपुर के विकास के लिए 10 लाख रूपए की घोषणा की।

उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि सब को साथ लेकर चलना बाबा का संदेश था और इसी सन्देश का संकल्प लेकर हमारी सरकार आगे बढ़ रही है। मुख्यमंत्री के नेतृत्व में छत्तीसग़ढ का सांय-सांय विकास हो रहा है। उन्होंने सभी को गुरु घासीदास जयंती की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। खाद्य मंत्री श्री दयाल दास बघेल ने कहा कि लालपुर में उपस्थित होकर बाबा गुरु घासीदास जी के पूजा-अर्चना करने का सौभाग्य मिला। बाबा ने सत्य के मार्ग पर चलने का संदेश दिया। आप सभी उनके संदेशों का अनुकरण करते हुए जीवन में आगे बढ़ें। कार्यक्रम का अध्यक्षता सतनामी कल्याण समिति के अध्यक्ष गौटिया फणीश्वर पाटले ने किया।
इससे पहले प्रातः 9 बजे नवनिर्मित गुरू बालकदास की गुरूगद्दी की स्थापना सर्वोच्च गुरू मनहरणदास खपरी धाम के द्वारा किया जावेगा। इस अवसर पर पंथी स्पर्धा सहित अन्य आयोजन होगा।
कार्यक्रम को सफल बनाने श्यामलाल खाण्डेकर, भुनेश्वर पात्रे (राजमहंत), डी.एल. भास्कर, नरेश पाटले, संत प्रसाद पात्रे (गुरूजी), स्वारथ दिवाकर, गौकरण भास्कर, रामकुमार पात्रे, बी. सिंह नवरंग, रामेश्वर बंजारे, कमरू बंजारे, तीरिथ खुटे, प्रकाश बघेल, गोवर्धन जांगड़े, जयंत मनहर, डॉ. पवन घृतलहरे, मीना पाटले (ज.पं. अध्यक्ष) रजनी सोनवानी, लैला भिखारी (जि.पं.सद.), संदीप भार्गव (सरपंच), रोहित धृतलहरे (उपसरपंच), डॉ. सतप्रकाश बघेल, डॉ. आर. एल. घृतलहरे, डॉ. सुदेश राय, डॉ. संतोष बघेल, डॉ. मणी भास्कर, भीम आस्त, किशुन दास बघेल, भागवत बघेल, प्रतापभान सोनवानी, राज पाटले, दिगेश्वर बघेल, दिनेश करें, पुनदास द्वाहिर, विकास खाण्डेकर, अनिल प्रबल, घनश्याम जोशी, सुखनंदन घुमसर, अशोक घृतलहर, चंद्रकला बघेल, चिरीजी सोनवानी, भानु टोण्डे, भान् खाण्डे, संतदास पात्रे, भूषण, लक्ष्मी, अतिवल, रामकुमार, भूखऊ, राजेन्द्र टण्डन, चजरंग चतुर्वेदी, पुनीत राम, वल्दु, सुखऊ, जगमोहन, करन खांडे, बठालू भास्कर, फागूराम, तोरण खाण्डे, मानिक सोनवानी, विक्रम मोहले, शिव कुमार कुरें, अशोक सोनवानी, पं. महेतरूदास, पं. डझम्मनदास, पं. दुकालदास, पं. झरोखादास, पं. भेलाराम, पं. नोहरदास, पं. रोहितदास, पं. तीसकर बजारे, मेनकुमार भार्गव, ननकु भिखारी, दीना कोसले, हीरालाल महिलांगे, प्रीतम दिवाकर, भुलऊ बांधड़े, शेरदास बंजारे, चंद्रप्रकाश पात्रे, गजेन्द्र चंजारा, जवाहर दिवाकर, प्रकाश टोण्डे, लुकचंद घतलहर, दुखीत पात्रे, सुहंग दास, मालिक वर्मन, गीता वर्मन, रूद्र बंजारा, सुरेन्द्र टण्डन, विजय मोहले, अशोक टोण्डे, राजू पात्रे, सुनील लहरे, तुलाराम बघेल, जैना चौरसिया, कांतदास, छेदीलाल पंत, दयाल डहरिया, सुरेन्द्र लहरे, रामेश्वर खाण्डे, भोला भार्गव, डी. आर. बेहार, अजय माक्षर, भगतराम, ईश्वर, गोपाल भंडारी, आश्वनी भार्गव, लव टंडन, किशोर बघेल, अजीत माथुर, छेदी खाण्डे, दुष्यंत जाहिर, लक्ष्मीनारायण, चैतराम वल्लभ, नवल, धनुष पाटले, नोखे पाटले, विजय पाटले, सैनिक पाटले, उजेश्वर जांगड़े, प्रेमसागर, विजय नवरंग, लुक दास, पवन टण्डन, दया भास्कर, गवाही पात्रे, अगमदास बंजारे, रमेश पाटाने, राजेश पाटले, अनिल लहरे, ज्ञानचंद वंजारा, हीरा सावशेरा, मोहन कोटवार, दिलीप बंजारा, फलचंद बंजारा, प्रभदास, रेखचंद वर्मन, अगमदास बघेत्न, फाग्राम पाटले, गेंदालाल, जे.एल. भास्कर, अमृत बघेल, प्रकांत बघेल, रमेश पात्रे, राजू करें, लखन पाटले, चेतराम, खेमसिंह, माखन, भीम नवरंग, मालिक, अर्जुन ओगरे, जीवन भंडारी, नकुल, लखन, पालन, श्यामलाल, इदंल टोण्डे, मुन्ना अंचल, सुखदेव धनसाय, शिव प्रसाद, नीलकंठ, राजकुमार करें, प्रकाश टोण्डे, सुरेश कुर्रे, ज्वाला पात्रे, मनोज पात्रे, संतोष घृतलहरे, रमेश बाहिरे, नेमदास, परागदास, ननकुराम गेंदले, नरेन्द्र गेंदले, दशरथ जांगड़े, ओमकार, देवेन्द्र पात्रे, संजीव कोसले, अशोक कोसले, फूलचंद डाहिर, गणेश बाहिर, पीहादास रामरतन, खेलावन बघेल, लाला करें, आनंद कुमार, राकेश पाटले, लुकदास लहरे, मनोज पात्रे, पुसऊ, पकराम, जलेश्वर, पी.सी. लहरे, संजय बंजारा, बचल बंजारा, विष्ण चंजारे, धनसाय वंजारे, राजकुमार काठले, घनसाय मोहले, बजरंग वंजारा, संत कुमार, राजू कमार, प्रितम कोसरिया, बलराम वंजारा, गीतम जांगड़े, करन चंजारे, नरेन्द्र टण्डन, सोमनाथ बंजारे, तलाराम बघेल, हेमंत खाण्डेकर, रविन्द्र करें, गीताराम सत्रे, विजय करें, ललीत माश्रर, धनंजय माथुर, गुलाव अनंत, लखन भास्कर, महेश पाटले, अशोक नवरंग, अश्वनी बंजारे, रीझ दास, लक्ष्मण बंजारे, पुसाऊ, आनंद कुमार, शिवदास पात्रे, द्वारिका भास्कर, मुकेश जांगड़े, सुरेश लहरे, उदय लहर, मनोज टण्डन, नारायण भास्कर, सुरेन्द्र कुरें, करन चंजारे, सुभाष बंजारे, गुलाव बंजारे, सरपंचगण श्रीमती पुन्नी बाई डहरिया, अरविंद पात्रे, अजीत बघेल, सतीश पात्रे, हरेश घृतलहरे, अमित बंजारा, मधु भास्कर, डायरेक्टर पात्रे, संतोष मोहले, ऑकारदास पाटले, बाबूलाल मिरी, लोकेश्वर पाटले, रूपेश्वर पाटले, भोलेश्वर पाटले, रिशेश्वर पाटले, विशेश्वर पाटले सहित संभागायुक्त महादेव कावरे, आईजी संजीव शुक्ला, कलेक्टर राहुल देव, पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल, जिला पंचायत सीईओ प्रभाकर पाण्डेय, अपर कलेक्टर, जी. एल. यादव, एसडीएम अजीत पुजारी, बी. आर. ठाकुर और संबंधित अधिकारी सहित बड़ी संख्या में सतनामी समाज के अनुयायी मौजूद रहे।