पुलिस ने बाईक सहित अवैध शराब परिवहन करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल…

हरिपथ–मुंगेली/लोरमी– पुलिस ने दबिश देकर बाईक से अवैध शराब परिवहन करने वाले आरोपी के कब्जे से 8.640 बल्क लीटर शराब के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया। आरोपी से एक मोटर सायकल किमती 20000रूपए 48 पाव देशी प्लेन शराब किमती 3840 रूपए व नगदी 6500 रूपय जुमला किमती 30340 रूपय जप्त किया गया।
थाना प्रभारी अखिलेश वैष्णव से मिली जानकारी के अनुसार 8 मई को मुखबीर सूचना मिला की एक व्यक्ति अपने मोटर सायकल में अवैध रूप से अधिक मात्रा में लोरमी से जुनापारा की ओर शराब परिवहन करने वाला है कि सूचना पर लोरगी नहर रोड में नाकाबंदी कर रोककर पूछताछ करने पर आरोपी राजीव मिश्रा के द्वारा अपने साथी अपरचारी बालक द्वारा अपने ढाबा के लिए शराब परिवहन करना बताया जिसके कब्जे से एक मोटर सायकल कमांक सीजी 28 एम 7138 में 8.640 बल्क लीटर शराब नगदी रकम 6500 रूपय के साथ परिवहन करते मिला।

आरोपी को शराब परिवहन करने के संबंध में पूछने पर अपने पास शराब रखने परिवहन करने संबंधी कोई लाइसेंस नहीं होना बताया उक्त शराब को समक्ष गवाहान सीलबंद कर मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त कर कब्ज़ा पुलिस लिया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर एवं अपचारी बालक के परिजनों के समक्ष अभिरक्षा फार्म भरा गया आरोपीयों के विरुद्ध अपराध धारा सदर का अपराध घटित करना पाये जाने पर अपराध क्र. 221/25 धारा 34(2) 59 (क) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध किया जाकर न्यायालय पेश किया गया। न्यायिक रिमांड प्राप्त होने से जेल व बाल संप्रेक्षण गृह भेजा गया पूरे प्रकरण में थाना व सायबर टीम की भूमिका रही।