8,9,मार्च दो दिवसीय गुरु सहोद्रा माता झापी दर्शन मेला

हरिपथ न्यूज◆मुंगेली●●4 मार्च गुरु घासीदास बाबा के जेष्ठ सुपुत्री गुरु सहोद्रा माता के पावन डुमहां धाम में (भण्डारपुरी )गत वर्षो के भाति इस वर्ष भी दो दिवसीय 8, 9 मार्च को गुरु सुपुत्री झापी दर्शन मेला का आयोजन । यह दीवान परिवार के मार्गदर्शन में किया जा रहा है।
मेला में दर्शनार्थियों को गुरु घासीदास बाबा के द्वारा स्वयं के धारण किये हुये कंठी माला चरण खड़ाऊ और उनके सुपुत्री सहोद्रा माता के द्वारा जलाया गया दिव्य ज्योति कलश एवं माता सहोद्रा का सबसे छोटे सुपुत्र पिलादेवान बाबा का अन्य धरोहर का दर्शन लाभ होगा। 8 मार्च को भण्डारपुरी धाम से गुरु परिवार गुरु सोमेश बाबा के द्वारा दिव्य ज्योति जलाकर मेला का सुभारम्भ किया जाता है, जिसमे सहोद्रा माता के परिवार एवं समस्त संत समाज आरती पूजा में सामिल होकर माता सहोद्रा का आशीर्वाद लेते है। झापी दर्शन मेला में सतनाम भजन सतसग पंथी भोजन भंडारा रुकने का वयवस्था भी किया जाता है। दीवान परिवार के द्वारा यह मेला का आयोजन गुरु सहोद्रा माता परिवार के द्वारा किया जाता है। सभी समाजिक लोगो को दर्शनलाभ लेने डुमरहाधाम में अपील किये है। यह जानकारी रत्नावली कौशल ने दी है।
