शिकारीडेरा में 120 लीटर कच्ची शराब व 1980 किग्रा महुआ लाहन जप्त किया…

हरिपथ◆ लोरमी◆ 29 अगस्त आबकारी व पुलिस विभाग की संयुक्त टीम द्वारा ग्राम परसवारा के आश्रित ग्राम शिकारीडेरा (पहाड़ी के पास) में छापामार कार्यवाही कर 120 लीटर कच्ची शराब और 1980 किलोग्राम महुआ लाहन जप्त किया गया है।
गौरतलब है,की हर बार की तरह शिकारीडेरा में कार्यवाही किया गया लेकिन आरोपी पकड़ ने के बजाय विभाग लावारिस हालत में मिले महुआ लहान को जप्त कर कार्यवाही सुनिश्चित कर खाना पूर्ति कर वाह वाही लुटने में लग रही है? क्षेत्र में इस कार्यवाही से हास्यास्पद की नजर से देख रही है,हालाकि इस बार विभाग आरोपी को जेल भेजने का दावा कर रही है।
आबाकरी के अधिकारी ने बताया कि आरोपी को जेल दाखिल कर आबकारी अधिनियम के विभिन्न धाराओं के तहत कार्यवाही की जा रही है। उक्त कार्यवाही में सहायक आयुक्त आबकारी जी.एस. नुरूटी, वृत्त प्रभारी अधिकारी अमित शाह, आबकारी उप निरीक्षक विशेन चंद्रवंशी एवं पुलिस विभाग, आबकारी स्टॉफ और नगर सैनिक उपस्थित रहें।